Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर पीएम मोदी में जताई पूरी आस्था

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 25 Nov 2016 11:06 PM (IST)

    बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज लगातार टवीट कर कालेधन के मुद्दे पर जहां पीएम मोदी की सराहना की वहीं आज भी इसकी कार्ययोजना को लेकर सवाल खड़े किए।

    पटना [जेएनएन]। भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा नोटबंदी के बाद लगातार ट्वीट कर अपनी बात रख रहे हैं। इसके लिए वे पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी पर परोक्ष रुप से हमला कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल उन्होंने जहां नोटबंदी पर ट्वीट कर हंगामा मचा दिया जिसके बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच गया था जहां जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि वे भाजपा के शत्रु हो सकते हैं लेकिन जदयू के मित्र बनना चाहें तो बन सकते हैं। वहीं भाजपा नेता मंगल पांडे ने ट्वीट कर जवाब दिया था कि उनकी इच्छा हो तो वो कांग्रेस में चले जाएं।

    इसके बाद आज शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर पीएम में पूरी आस्था जताई है और लगातार ट्वीट करते हुए नोटबंदी के लिए पार्टी की कार्ययोजना पर फिर से प्रश्नचिन्ह लगाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरी पीएम मोदी में पूरी आस्था है मैं कालेधन पर लगाम लगाने के लिए उनके उठाए कदम की सराहना करता हूं लेकिन इसके बाद जनता को हो रही परेशानी से भी अवगत हूं।

    However, I have serious concerns about the outcome, fallout & responses of the people of India & the almost united opposition in particular.