नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा के 'शत्रु' ने ट्वीट कर कहा - 'मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें'
बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से ट्वीट कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है और कालेधन पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी के कदम को गलत ठहराया है।
पटना [जेएनएन]। पटना साहिब से बीजेपी के सांसद और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर से ट्वीट कर नोटबंदी के खिलाफ केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने इस बार केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए कालेधन पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदम की जमकर आलोचना की है।
उन्होंने नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। शत्रुघ्न ने ट्वीट कर नोटबंदी को लेकर कराए गए सर्वे पर सवाल उठाए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट के जरिए सरकार पर तल्ख रुख दिखाते हुए लिखा है कि अब हमें मूर्खों की इस दुनिया से बाहर आना चाहिए।
कालेधन के लिए उठाया गया यह कदम महज निहित स्वार्थ के लिए है और इसपर गहराई से सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में पहले सरकार को सोचना चाहिए था कि इससे जनता को कितनी परेशानी होगी।
Let's stop living in a fools' paradise and getting carried away by planted stories & surveys conducted by vested interests. Get into the....
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 23, 2016
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह बिल्कुल प्लांट योजना के तहत उठाया गया कदम है। आज लोग एटीएम और बैंकों के बाहर कामकाज छोड़कर लाइन में लगे हैं, ये कौन सा काला धन पर लगाम लगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल करने की बात है।
..depth of the subject. Must understand the pain of the poor, suffering, well wishers, voters, supporters & women. Hard earned &....
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 23, 2016
उन्होने अगले ट्वीट में लिखा कि सरकार को सोचना चाहिए कि इससे गरीब, पीड़ित और हमारे देश की महिलाओं को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एेसे मतदाता जिन्होेंने अपना विश्वास, अपना वोट एेसी सरकार को दिया है जो उनके दुख दर्द को समझे ना कि उनकी परेशानियां बढ़ाए। सरकार ने बिना कुछ सोचे-समझे अचानक यह फैसला ले लिया जो गलत है।
...well Intentioned savings over many years of our mothers & sisters for emergency can't be equated with black money.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 23, 2016
शत्रु ने आगे लिखा कि हमारी माताओं और बहनों ने अपनी मेहनत से अपना एक-एक पैसा इकट्ठा कर उसे आपात स्थिति के लिए बचाकर रखा था क्या वह कालाधन है? उनका दर्द कौन समझेगा? आपात स्थिति के लिए मां- बहनों की कई वर्षों से नेकनीयत वाली बचत की गई राशि काला धन कैसे हो सकती है?
पढ़ेंः- अशोक चौधरी के कड़े बयान पर भाजपा ने साधा निशाना तो जदयू ने तरेरी आंख
इससे कुछ दिनों पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर काले धन पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी और उन्हें बधाई भी दी थी। लेकिन उन्होने इस फैसले को मैनेज नहीं पाने के कारण देशभर में जो कुव्यवस्था हुई है उसके लिए केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा था।
पढ़ें - अशोक चौधरी ने कहा : टूट सकता है महागठबंधन, तेजस्वी बोले : बयान बेमतलब
शत्रु ने ट्वीट में लिखा था कि नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं लेकिन मेैं अपनी टीम में शामिल कुछ लोगों द्वारा योजना के कुप्रबंधन से निराश हूं। हम लोगों को आम आदमी को बिना नुकसान पहुंचाए एक योजना को कैसे लागू किया जाए इसके लिए तैयार रहना चाहिए था। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे जो मतदाता हैं उनमें ज्यादातर गरीब हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।