Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार की महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान निंदनीय, बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष ने CM धामी को लिखा पत्र

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 04:42 AM (IST)

    उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहु के बिहार की महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान पर बिहार राज्य महिला आयोग, पटना ने स्वतः संज्ञान लिया है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष ने सीएम धामी को लिखा पत्र। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। राज्य महिला आयोग, पटना ने उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहु के बिहार की महिलाओं पर शर्मनाक बयान पर स्वत: संज्ञान लिया है।

    राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बयान को अत्यंत निंदनीय और महिलाओं को गहरा आघात पहुंचाने वाला बताया है। बिहार की हर महिला खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं। बयान में साहु ने कहा है कि लड़कियां 20-25 हजार रुपये में मिल जाती है।

    आयोग का मानना है कि जिस परिवार में स्वयं रेखा आर्या जैसी महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री निवास करती हो उसी परिवार के सदस्य द्वारा महिलाओं के प्रति इस प्रकार का आपत्तिजनक बयान दिया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

    बिहार राज्य महिला आयोग, पटना इस बयान को बिहार की महिलाओं के स्वाभिमान पर सीधा आघात मानता है। मुख्यमंत्री अपने स्तर से त्वरित कार्रवाई करें। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह बयान दूषित मानसिकता को दर्शाता है। देश के विकास में बिहार की महिलाओं का बड़ा योगदान है।

    यह भी पढ़ें- शराबबंदी मामले में जब्त वाहनों की नीलामी में सुस्ती: पटना में करोड़ों का राजस्व अटका, DM करेंगे साप्ताहिक समीक्षा

    यह भी पढ़ें- जीविका दीदियों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ेगी सरकार, गांव से शहर तक तुरंत पहुंचेगी उत्पादन-बिक्री की सूचना

    यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना बनी वरदान: 2651 मासूमों को मिली नई जिंदगी; इस साल 583 सर्जरी सफल