Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather: बिहार के अलग-अलग हिस्‍सों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी, कल बक्‍सर व भोजपुर सहित कई जगहों में बारिश की है संभावना

    Updated: Tue, 02 Jan 2024 08:07 AM (IST)

    बिहार में साल के पहले दिन धूप के दर्शन हुए तो लोगों को कुछ राहत मिली। पटना सहित 10 शहरों के अधिकतम तापमान में जहां वृद्धि हुई वहीं राजधानी समेत 24 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसी के साथ पटना व प्रदेश के 20 शहरों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

    Hero Image
    बिहार में ठंड से लोगों का हाल बेहाल।

    जासं, पटना। नववर्ष पर लोगों को तीन दिन बाद धूप के दर्शन हुए। धूप निकलने के कारण सोमवार को कनकनी व ठंड का प्रभाव थोड़ा कम रहा। पटना सहित 10 शहरों के अधिकतम तापमान में जहां वृद्धि हुई, वहीं राजधानी समेत 24 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 7.4 डिग्री सेल्सियस के साथ कैमूर सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं, 10.7 डिग्री सेल्सियस राजधानी का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के अलावा 20 शहरों में जारी येलो अलर्ट

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर पश्चिम उत्तरप्रदेश व आसपास इलाकों में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इनके प्रभाव से पटना व प्रदेश के 20 शहरों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

    वहीं, शेष भागों में हल्के दर्जे का कोहरा छाए रहने के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा। 48 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि व तीन दिनों बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से ठंड का प्रभाव कम रहने की संभावना है।

    कल इन जगहों में बारिश होने की संभावना

    तीन जनवरी को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं, चार व पांच जनवरी को पटना सहित दक्षिण मध्य भागों के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद व दक्षिण पश्विम भागों में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।

    ठंड को आपदा घोषित करें राज्य सरकार

    राज्यभर में ठंड से लोग बेहाल हैं। ठंड से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो चुकी है। उनका दूध भी कम हो गया है इसलिए ठंड को आपदा घोषित करते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किए जाएं।

    यह मांग अखिल भारतीय बाढ़, सुखाड़ और कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने की है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि ठंड से बचाव के लिए बीपीएल परिवार को कंबल, पशुपालकों को दो जूट का बोरा, चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कराई जाए।

    राजधानी एक्स. नौ, संपूर्ण क्रांति पांच घंटे विलंब पटना

    बिहार समेत उत्तरी भारत के अधिकांश राज्य भीषण कोहरे की मार झेल रहे हैं। कोहरे के कारण दिल्ली से बिहार आने वाली अधिकांश ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। सोमवार को राजधानी अपने निर्धारित समय से नौ घंटे विलंब से पहुंची। वहीं, संपूर्ण क्रांति एवं कोटा एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही।

    साउथ बिहार तीन घंटे, विक्रमशिला दो घंटे एवं गुवाहाटी राजधानी एक घंटे विलंब से चल रही है। वहीं, श्रमजीवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चल रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में विलंब हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: Bihar News: पीएमसीएच के शताब्दी समारोह की तैयारी शुरू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेजा जाएगा आमंत्रण

    यह भी पढ़ें: Patna News: वेटनरी कॉलेज परिसर में ही आयोजित होगा कर्पूरी जयंती समारोह, भूतपूर्व सीएम की जन्‍मशताब्‍दी पर होगा भव्‍य आयोजन