Patna News: वेटनरी कॉलेज परिसर में ही आयोजित होगा कर्पूरी जयंती समारोह, भूतपूर्व सीएम की जन्मशताब्दी पर होगा भव्य आयोजन
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने सोमवार को जदयू की तरफ से 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती राजधानी स्थित वेटेनरी कॉलेज परिसर में ही आयोजित होगी। उच्च स्तर पर विमर्श के बाद इस पर सहमति बनी है। पूर्व में यह तय हुआ था कि मौसम को ध्यान में रख जदयू द्वारा जिले-जिले में कर्पूरी जयंती समारोह मनाया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने सोमवार को जदयू की तरफ से 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती राजधानी स्थित वेटेनरी कॉलेज परिसर में ही आयोजित होगी। उच्च स्तर पर विमर्श के बाद इस पर सहमति बनी है।
पूर्व में यह तय हुआ था कि मौसम को ध्यान में रख जदयू द्वारा जिले-जिले में कर्पूरी जयंती समारोह मनाया जाएगा।पटना में वेटेनरी कॉलेज की जगह पार्टी के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में यह आयोजन होगा। जयंती समारोह का आयोजन एक पर्व की तरह होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
राजीव रंजन ने कहा कि वह कर्पूरी ठाकुर ही थे, जिन्होंने 1971 में मुख्यमंत्री बनने पर किसानों को बड़ी राहत देते हुए गैर लाभकारी जमीन का मालगुजारी टैक्स माफ कर दिया था।
इसी तरह सरकारी नौकरियों में मुंगेरीलाल कमीशन लागू कर गरीबों और पिछड़ों को आरक्षण देने की हिम्मत दिखाने वाले भी वही थे। यह कर्पूरी ठाकुर ही थे जिन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर उच्च जाति के पुरुषों व महिलाओं के लिए तीन-तीन प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की थी।
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नववर्ष की बधाई दी
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रदेश और देश के लोगों को नववर्ष की बधाई दी है। तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि नए साल का हर दिन नई उमंग, नई रोशनी, नई ऊर्जा, नई उम्मीद, नए सपनों, नई आशाओं, खुशियों अथवा जुनून के साथ-साथ आपके जीवन में सुख, शांति, सफलता, सद्भाव, समृद्धि और उन्नति लेकर आए।
आइए, हम सभी नए संकल्प, विचार और विश्वास के साथ नूतन वर्ष का स्वागत करें। नववर्ष 2024 आप सभी के लिए मंगलमय, सुखमय और फलदायक हो। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें -

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।