Bihar News: पीएमसीएच के शताब्दी समारोह की तैयारी शुरू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेजा जाएगा आमंत्रण
PMCH centenary celebration पटना मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल (पीएमसीएच) वर्ष 2025 में सौ साल का हो जाएगा। कॉलेज का शताब्दी समारोह मनाने के लिए पूर्ववर्ती छात्रों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। शताब्दी समारोह को लेकर राजधानी में पूर्ववर्ती छात्रों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
जागरण संवाददाता, पटना। पटना मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल, (पीएमसीएच) वर्ष 2025 में सौ साल का हो जाएगा। कॉलेज का शताब्दी समारोह मनाने के लिए पूर्ववर्ती छात्रों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
शताब्दी समारोह को लेकर राजधानी में पूर्ववर्ती छात्रों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
शताब्दी समारोह को लेकर कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात करेगा। 24 एवं 25 फरवरी 2025 को पीएमसीएच का शताब्दी समारोह का आयोजन बापू सभागार में किया जाएगा।
देश-विदेशों से पूर्ववर्ती छात्रों के शामिल होने की उम्मीद
पहले से छुट्टी ले सकें पूर्ववर्ती छात्र इसलिए पहले से तैयारी
यह भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।