Bihar Weather Today: फिर बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, मौसम विभाग का अलर्ट जारी; पढ़ें मौसम का ताजा हाल
Bihar ka Mausam बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग ने एक बार से बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को किशनगंज जिले में 7 ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Today: बिहार में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के आसपास इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। वहीं उत्तर पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को किशनगंज जिले में 7.5 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
इन छह जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक मुजफ्फरपुर,सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण के जिलों में 21 व 22 फरवरी के आसपास बूंदाबांदी हो सकती है।
पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री व न्यूनतम 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। अगले दो दिनों तक पछिया उसके बाद पुरवा हवा औसतन पांच-छह किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है।
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
पटना 29 डिग्री 18 डिग्री
भागलपुर 29 डिग्री 18 डिग्री
बेगूसराय 28 डिग्री 14 डिग्री
मुजफ्फरपुर 29 डिग्री 17 डिग्री
यह भी पढ़ें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।