Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather Today: बिहार में मौसम दिखाएगा विकराल रूप, आंधी-बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा; अलर्ट जारी

    बिहार के मौसम में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग द्वारा लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। आगामी 5-7 मई तक प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी रहेगा। इस दौरान कई जिलों में बारिश हो सकती है।

    By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 02 May 2025 07:30 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Weather Today: बिहार के मौसम में बदलाव लगातार जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर राजधानी पटना सहित प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान गरज-तड़क के साथ 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। 5-7 मई तक प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जिलों के लिए जारी की गई चेतावनी

    राजधानी पटना, गया, बक्सर भोजपुर, रोहतास, नालंदा, औरंगाबाद, समस्तीपुर, नवादा, भभुआ, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सिवान, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली सहित 20 से ज्यादा जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेंगी। इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

    इन जिलों में मौसम रहेगा साफ

    मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 12 जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। इनमें मुंगेर, किशनगंज, बांका, जमुई और सुपौल सहित 12 जिले शामिल हैं।

    24 घंटे में कैसा रहा मौसम

    पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गयाय़ 35.8 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ डेहरी प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहीं, राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री दर्ज हुआ।

    लोगों को घर पर रहने की सलाह

    आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, खराब मौसम में घर से बाहर निकलने से बचें। 

    ये भी पढ़ें

    Bihar Weather Today: आज भी आसमान से बरसेगी 'आफत', IMD ने जारी किया आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट

    दिल्ली-NCR में तेज बारिश और आंधी-तूफान, सुबह ऑफिस जाने वालों को हुई परेशानी; कई फ्लाइट्स भी प्रभावित