Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में तेज बारिश और आंधी-तूफान, सुबह ऑफिस जाने वालों को हुई परेशानी; कई फ्लाइट्स भी प्रभावित

    Updated: Fri, 02 May 2025 07:28 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही तेज बारिश और आंधी-तूफान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जगह-जगह जलभराव के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति है और कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं। सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आगे विस्तार से पढ़िए।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश होने से सड़कों पर हुआ जलभराव। फोटो- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi-NCR Weather Update दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे से ही तेज आंधी और बारिश हो रही है। बारिश होने से जहां जगह-जगह जलभराव हो गया है तो वहीं सुबह ऑफिस जाने वालों को भी काफी परेशानी हुई। बताया जा रहा है कि कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी की सड़कों पर जलभराव

    बता दें कि राजधानी की सड़कों पर भी जलभराव हुआ है, जिससे वाहनों चालकों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। उधर, कमला नगर मार्केट नदी में बदल गई। सड़कों के साथ-साथ दुकानों में भी पानी भर गया है, जिससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

    व्यापारियों की प्रशासन से अपील है कि जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।

    कई फ्लाइट्स भी हुई प्रभावित

    बारिश और आंधी-तूफान के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट का कहना है कि हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को निर्बाध और कुशल अनुभव मिल सके।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में आंधी-तूफान का कहर, एक मकान पर पेड़ गिरने से तीन बच्चों की मौत, कई लोग मलबे में दबे

    वहीं, यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे उड़ान की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

    बाहरी दिल्ली में देर रात ओलावृष्टि 

    बताया गया कि गुरुवार रात 1:30 बजे रोहिणी समेत बाहरी दिल्ली क्षेत्र में आंधी के बाद ओलावृष्टि हुई। लगभग पांच मिनट की ओलावृष्टि के बाद वर्षा शुरू हुई। कभी तेज, कभी धीमी वर्षा का सिलसिला सुबह नौ बजे तक चला। इस वजह से किराड़ी की कई कॉलोनियों की गलियों में पानी जमा हो गया। 

    बाहरी रिंग रोड जीटीके डिपो के सामने जलभराव से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जीटीके डिपो के सामने स्थित संजय एन्क्लेव की गलियों में भी पानी भर गया। किराड़ी और अलीपुर क्षेत्र में भी हल्की ओलावृष्टि की सूचना है। ओलावृष्टि और वर्षा से उन किसानों को नुकसान उठाना पड़ा, जिनकी फसल और तूड़ा खेत में पड़ा था। किसानों की फसल व तूड़ा वर्षा में भीग गया।