Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Vidhan Parishad की 11 सीटों पर बजी चुनाव की डुगडुगी, नीतीश-राबड़ी समेत इन सदस्यों का पूरा हो रहा कार्यकाल

    बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव की डुगडुगी बज गई है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की जानकारी साझा कर दी है। चुनाव आयोग चार मार्च को अधिसूचना करेगा। साथ ही नामांकन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी। बता दें कि नीतीश-राबड़ी समेत 11 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

    By Raman Shukla Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 23 Feb 2024 08:50 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर बजी चुनाव की डुगडुगी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Vidhan Parishad Election बिहार में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव की भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 11 सदस्यों का कार्यकाल छह मई पूरा हो रहा है। इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिषद के जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें खालिद अनवर, नीतीश कुमार, प्रेमचंद मिश्रा, मंगल पांडेय, राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे, रामईश्वर महतो, संजय पासवान, शहनवाज हुसैन, संजय कुमार झा एवं संतोष कुमार सुमन का नाम सम्मिलित है।

    चार मार्च को जारी होगी अधिसूचना,11 तक नामांकन

    चुनाव आयोग चार मार्च को अधिसूचना करेगा। साथ ही नामांकन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी। उम्मीदवार 14 मार्च तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

    वहीं, जरूरत पड़ने पर 21 मार्च को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान का समय तय किया गया है। मतदान के बाद उसी दिन मतगणना की तिथि भी निर्धारित की गई।

    शाम पांच बजे से मतगणना होगी और देर शाम तक चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव प्रक्रिया 23 मार्च के पहले पूरी कर ली जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अगर मंदिरों में पूजा-पाठ से ही...', अयोध्या का जिक्र कर Lalu Yadav के करीबी ने ये क्या बोल दिया

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'जिसने बाप को जेल में बंद किया, उसी के साथ...', नीतीश के मंत्री का तेजस्वी पर तीखा हमला