Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Traffic Police: सावधान! ट्रैफिक पुलिस को मिला ये बड़ा अधिकारी, ऑटो-बस चालकों की बढ़ेगी मुश्किल

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 09:02 AM (IST)

    बिहार में ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब दारोगा रैंक के अधिकारी वाहनों के परमिट के साथ ही अन्य दस्तावेजों की जांच कर सकेंगे। पहले केवल परिवहन विभाग के अधिकारियों मोटर यान निरीक्षक आदि की मौजूदगी में ही वे वाहनों की परमिट की जांच कर सकते थे। नए नियम के बाद बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस एक्शन ले सकेगी।

    Hero Image
    वाहनों का परमिट जांच सकेगी ट्रैफिक पुलिस

    राज्य ब्यूरो,पटना। ट्रैफिक पुलिस अब ऑटो-बस की परमिट समेत सभी तरह के दस्तावेजों की जांच कर सकेंगे। अभी तक परिवहन विभाग के अधिकारियों मोटर यान निरीक्षक आदि की मौजूदगी में पुलिस को जांच का अधिकार था मगर अब बिना परिवहन अधिकारियों के भी जांच और शमन की कार्रवाई की जा सकेगी। इससे संबंधित आदेश जारी किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारोगा रैंक के अधिकारी कर सकेंगे जांच

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कम से कम दारोगा रैंक के अधिकारी वाहनों के परमिट समेत अन्य दस्तावेजों की जांच कर सकेंगे। इसका सबसे बड़ा असर पटना शहरी क्षेत्र में दिखने को मिलेगा।

    शहरों में बिना परमिट चल रहे ऑटो और ई-रिक्शा पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर सकेगी। इसके अलावा बिना स्टॉप के रुकने वाली बस-ऑटो पर भी कार्रवाई की जाएगी।

    ट्रैफिक पुलिस चलाएगी अभियान

    यातायात पुलिस के वरीय अधिकारियों के अनुसार, नए अधिकार मिलने के बाद पटना में जल्द ही बिना परमिट चल रहे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा।

    • पटना शहरी क्षेत्र में ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन को भी जोन में बांटने का काम किया जा रहा है। इसे भी अगले एक से दो माह में लागू करने की तैयारी है।
    • इसके बाद एक निश्चित संख्या में ऑटो और ई-रिक्शा ही संबंधित रूट पर चलेगी। पटना में जिस जोन के लिए जो ऑटो चिन्हित रहेगा, वही उस जोन में चलेगा।
    • दूसरे जोन में चलने पर ऑटो को सीज कर लिया जाएगा। नियमों के विरुद्ध चलने वाले ऑटो-ई-रिक्शा पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

    जहानाबाद : वाहन जांच में 36 हजार रुपये जुर्माने की वसूली

    ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित अभियान के तहत गुरुवार को जहानाबाद में वाहन चेकिंग के दौरान 15 वाहन चालकों से 36 हजार रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई।

    पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जांच अभियान प्रत्येक दिन संचालित किए जाएंगे। वाहन चालक अपने कागजात लेकर ही घर से निकलें। यातायात नियम का सख्ती से पालन करें वरना जुर्माना देना होगा।

    बेलसर थाने में देख-रेख के अभाव में बर्बाद हो रहीं हैं पुलिस के स्तर पर जब्त की गई गाड़ियां।

    सारण: मशरक के महावीर चौक पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्रवाई

    मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दारोगा सौरभ कुमार के साथ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के मालिक से जुर्माना वसूला गया। बताया गया कि नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और सड़क जाम को नियंत्रित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

    नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करते पुलिस अधिकारी।

    उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर पंचायत के कुछ और जगहों पर भी नो पार्किंग का बोर्ड लगाया जाएगा। उसका सभी को पालन करना पड़ेगा। बताते चलें कि नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ इलाकों में बैंकों के आगे और कुछ बड़े दुकानों के आगे पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है, जहां वाहनों की पार्किंग मुहैया कराई जा सके।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: बदल गया पटना ट्रैफिक पुलिस का रंग, नया लोगो हुआ लॉन्च; इस वजह से लिया गया फैसला

    Traffic Challan: ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सावधान! AI की मदद से कटेगा चालान; इस दिन से लागू होगा नियम