बिहार TET: जानिए कब जारी होगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड 23 जुलाई को आयोजित बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी करेगा।
पटना [जेएनएन]। बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 का रिजल्ट अगस्त अंतिम सप्ताह में बिहार बोर्ड जारी करेगा। सभी परीक्षा केंद्रों से बोर्ड के स्ट्रांग रूम में आंसरशीट पहुंच चुकी हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट प्रकाशन को लेकर तिथि अभी सुनिश्चित नहीं की गई है। मूल्यांकन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित होने के कारण ज्यादा समय नहीं लगेगा।
60 फीसद अंक वाले होंगे उत्तीर्ण
टीईटी में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य कैटेगरी के परीक्षार्थियों को कम से कम 60 फीसद अंक हासिल करने होंगे। पेपर वन और टू में 150-150 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। इसके आधार पर सामान्य श्रेणी के छात्रों को मेधा सूची में शामिल होने के लिए कम से कम 90 अंक प्राप्त करने होंगे।
पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग, महिला तथा दिव्यांग अभ्यर्थी 83 अंक प्राप्त करने पर उत्तीर्ण होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 75 अंक हासिल करने हैं। पेपर वन और टू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दोनों पेपर में अलग-अलग उत्तीर्ण होना होगा।
अभ्यर्थी यदि एक पेपर में निर्धारित अंक प्राप्त करते हैं और दूसरे में उन्हें कम अंक प्राप्त होते हैं तो एक ही पेपर में उत्तीर्ण घोषित किए जाएंगे।
बायोमीट्रिक हाजिरी फर्जी परीक्षार्थियों का खोलेगी राज
टीईटी में पहली बार परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमीट्रिक हाजिरी से दर्ज कराई गई है। भविष्य में किसी परीक्षार्थी के फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होने की शिकायत पर बायोमीट्रिक हाजिरी उपस्थिति का राज खोलेगी। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि नियोजन में आधार नंबर जरूरी कर दिया गया है। नियोजन के दौरान बायोमीट्रिक उपस्थिति से मैच कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 6 महीने से जेल में बंद था बेगुनाह, हाईकोर्ट ने तुरंत रिहा करने का दिया आदेश
: कटऑफ :
कैटेगरी अंक
सामान्य वर्ग - 90
बीसी, ईबीसी, महिला व दिव्यांग - 83
एससी और एसटी - 75
यह भी पढ़ें: प्रेमी से मिलने मुंबई से बिहार आयी प्रेमिका, हुआ ये हाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।