Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों का ट्रांसफर, विभाग ने जारी की दूसरी लिस्ट; 187 नाम शामिल
बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर पर बड़ा फैसला लिया है और दूसरी ट्रांसफर लिस्ट जारी की है जिसमें 187 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। विभाग को ट्रांसफर के लिए 1 लाख 90 हजार से अधिक आवेदन मिले थे। इस फैसले की मंजूरी शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें अन्य विभागीय अधिकारी भी शामिल थे।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने शिक्षकों के ट्रांसफर पर बड़ा फैसला किया है। विभाग ने ट्रांसफर की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। दूसरी लिस्ट में 187 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। बता दें कि राज्य के 1 लाख 90 हजार से अधिक शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए विभाग को आवेदन दिया था।
बता दें कि हाल ही में शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में विभागीय स्थापना समिति की बैठक में शिक्षकों के ट्रांसफर पर फैसला लिया गया।
इस बैठक में शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव, प्राथमिक शिक्षा के निदेशक पंकज कुमार, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक योगेन्द्र सिंह, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी और माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी मौजूद थे।
आप शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट नीचे देख सकते हैं-


.jpeg)

नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।