Patna Metro: पटना के लोगों के लिए खुशखबरी, इस रूट में 15 अगस्त तक शुरू हो सकती है मेट्रो; होंगे ये स्टेशन
पटना एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा इसके लिए नगर विकास विभाग ने रेलवे की संस्था राइट्स को अध्ययन करने के लिए कहा है। इसमें लगभग 25 लाख का खर्च आएगा। वहीं 15 अगस्त तक प्रायोरिटी कॉरिडोर को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है छह किमी लंबे इस एलिवेटेड रूट में मलाही पकड़ी खेमनीचक सहित कई स्टेशन होंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने की योजना पर जल्द काम शुरू होने वाला है। सबसे पहले पटना मेट्रो को लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए अध्ययन होगा। इसमें मेट्रो रेल चलाने की संभावना तलाशी जाएगी। साथ ही 15 अगस्त तक मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर को पूरा करने का भी लक्ष्य रखा गया है।
नगर विकास विभाग ने रेलवे की संस्था राइट्स को अध्ययन करने के लिए कहा है। इस पर 24 लाख 98 हजार रुपये खर्च होंगे। वर्तमान में पटना मेट्रो के दो रूट पर काम चल रहा है।
- पटना मेट्रो का एक रूट दानापुर से खेमनीचक तक है
- दूसरा रूट पटना स्टेशन से वाया गांधी मैदान आइएसबीटी तक है।
- इन दोनों रूट की कुल लंबाई लगभग 32 किमी है।
पटना मेट्रो के वर्तमान रूट में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों को तो जोड़ा गया है, मगर एयरपोर्ट इसमें शामिल नहीं है। ऐसे में जनता की सुविधा के लिए एयरपोर्ट को भी मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने का प्रस्ताव है। एजेंसी की फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
फिजिबिलिटी रिपोर्ट होगी तैयार
पहले चरण में रेलवे की संस्था राइट्स को इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का काम दिया जा रहा है। इस काम के लिए राइट्स ने 24 लाख 98 हजार रुपये की मांग की है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होने के बाद वर्तमान रूट से इसे जोड़ने की डीपीआर तैयार की जाएगी।
प्रायोरिटी कॉरिडोर में होंगे ये स्टेशन
राज्य सरकार ने पटना एयरपोर्ट और पटना साहिब गुरुद्वारा को पटना मेट्रो से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया था। पहले चरण में एयरपोर्ट से मेट्रो जोड़ने के लिए अध्ययन किया जा रहा है।
मालूम हो कि इस साल 15 अगस्त तक पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर को शुरू करने का लक्ष्य है। करीब छह किमी लंबे इस एलिवेटेड रूट में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन हैं।
छपरा : छपरा-पटना के बीच तीन जोड़ी ट्रेन चलाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सारण जिला महामंत्री व छपरा विधानसभा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार साह ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात कर छपरा से पटना के बीच यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए कम से कम तीन जोड़ी ट्रेनों के नियमित परिचालन की मांग की।
धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि छपरा और पटना के बीच प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं, लेकिन पर्याप्त ट्रेनों के अभाव में काफी असुविधा होती है।
इस संदर्भ में उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मांग की कि इस पर जल्द से जल्द अमल किया जाए। मुलाकात के दौरान धर्मेंद्र कुमार साह ने छपरा के विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की।
उन्होंने बताया कि बेहतर रेल सेवाओं के साथ-साथ अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास से क्षेत्र में व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेनों के संचालन से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि छपरा और पटना के बीच आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
ज्ञापन में उन्होंने छपरा के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार से विशेष ध्यान देने की अपील की। केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने धर्मेंद्र कुमार साह की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि छपरा-पटना के बीच ट्रेनों के परिचालन पर शीघ्र ही सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।