Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: आरा के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति, रिंग रोड सहित सीएम करेंगे 556 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 07:40 AM (IST)

    आरा के लोगों के लिए खुशखबरी है। सीएम नीतीश कुमार 16 फरवरी को प्रगति यात्रा के क्रम में आरा आएंगे इस दौरान वे 556 करोड़ रुपये के योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास करेंगे। इसमें शहर को जाम से मुक्ति दिलाने से जुड़ी चार योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही जल जमाव को दूर करने के लिए तीन योजनाओं को शामिल किया गया है।

    Hero Image
    आरा के लोगों को सीएम देंगे बड़ी सौगात

    जागरण संवाददाता, आरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में 16 फरवरी को भोजपुर जिले में आएंगे। इस दौरान सीएम जगदीशपुर क्षेत्र के बाद उदवंतनगर के जीरो माइल मोड़ पर रुकेंगे। यहां पर लगभग 556 करोड़ रुपये के योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाम से मिलेगी मुक्ति

    इसकी तैयारी संबंधित विभागों के द्वारा तेजी से की जा रही है। यहां से जो भी योजनाएं होंगी उनमें सबसे ज्यादा आरा शहर से जुड़ी योजनाओं को शामिल किया गया है।

    आरा शहर को जाम से मुक्ति के लिए रिंग रोड बनाने पर महत्वपूर्ण कार्य शुरू होंगे। इससे जुड़ी चार योजनाएं शामिल हैं।

    जल-जमाव दूर करने के लिए भी योजनाएं

    उसके बाद शहर में होने वाले जल जमाव को दूर करने के लिए तीन योजनाओं को शामिल किया गया है, जिसमें से दो योजनाओं का शिलान्यास होने की संभावना है। इन तीनों योजनाओं पर लगभग 89 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

    दूसरी तरफ सड़क से जुड़ी योजनाओं में शहर के अलावा पीरो क्षेत्र से जुड़ी ओझावलिया पुल से बचरी पुल बाईपास और बिहिया में रेलवे स्टेशन बिहिया चौरस्त के पास दोनों एसएच और एनएच को जोड़ने की महत्वपूर्ण योजना शामिल है।

    इसके अलावा आरा गांगी से सिन्हा घाट तक सड़क का फोरलेन और कोईलवर से बबुरा मुख्य सड़क का सिक्स लेन करने का कार्य शामिल है। इन सभी योजनाओं के अलावा भी कई अन्य छोटी-छोटी योजनाओं का चयन किया जा रहा है, जिसकी भी घोषणा, शिलान्यास और उद्घाटन यहां से प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के हाथों करवाया जा सकता है।

    जीरो माइल के पास घोषणा होने वाली और शिलान्यास होने वाली योजनाओं की सूची

    1. कोईलवर-बबूरा सिक्स लेन निर्माण कार्य, 1.10 अरब की लागत से 21 किमी में होगा।

    2. आरा-सिन्हा का चौड़ीकरण कार्य 96 करोड़ की लागत से 16.8 किमी में होगा।

    3. जीरो माइल से असनीफोर लेन निर्माण 83 करोड़ की लागत से 05 किमी में होगा।

    4. बमपाली से पकड़ी भाया गिरजा मोड़ फोरलेन 47 करोड़ की लागत से 4.75 किमी में होगा।

    5. कोईलवर-संदेश-सहारबाढ़ सुरक्षा बांध पर सड़क निर्माण 78 करोड़ की लागत से 40 किमी में होगा।

    6. जीरो माइल पातर फोरलेन भाया उदवंतनगर 40 करोड़ की लागत से 2.6 किमी में होगा।

    7. ओझवलिया पुल से बचरी फाल बाईपास 29 करोड़ की लागत से 3.4 किमी में होगा।

    8. बिहिया चौरास्ता के समीप फोर लेन निर्माण 18 करोड़ की लागत से 02 किमी में होगा।

    9. अरण्य देवी मंदिर से गौसगंज भाया शिश महल चौक फोरलेन 16 करोड़ की लागत से 03 किमी में होगा।

    आरा शहर में ड्रेनेज सिस्टम से जुड़ी योजनाएं

    1. जीरो माइल से बहीरो तक 6.46 किमी।

    2. रेलवे माल गोदाम से गांगी 74 करोड़ की लागत से 7.23 किमी।

    3. चंदवा परिवहन कार्यालय से न्यू पुलिस लाइन नाला मोड़ 15 करोड़ की लागत से 04 किमी।

    ये भी पढ़ें

    गया, दरभंगा, छपरा समेत छह शहरों में लगेंगे कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल; 487 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    Patna Metro: पटना के लोगों के लिए खुशखबरी, इस रूट में 15 अगस्त तक शुरू हो सकती है मेट्रो; होंगे ये स्टेशन

    comedy show banner
    comedy show banner