Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RJD को कड़वी लगेगी सहनी की ये बात, 15 सालों में जो लालू नहीं कर पाए नीतीश ने किया वो काम

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 09:05 PM (IST)

    समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश सरकार ने सामाजिक पेंशन की राशि में भारी वृद्धि की है जो राजद शासन में नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि पेंशनधारियों की संख्या 12 लाख से बढ़कर 1.12 करोड़ हो गई है और जून 2025 तक का भुगतान हो चुका है। विवाह प्रोत्साहन और कन्या उत्थान जैसी योजनाओं से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

    Hero Image
    राजद शासन में पेंशन नहीं हुई दो से चार सौ, नीतीश कुमार ने 11 सौ की : सहनी

    राज्य ब्यूरो, पटना। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि बिहार में राजद का शासन 15 वर्षों तक रहा। परंतु, सामाजिक पेंशन की राशि दौ सौ बढ़कर चार रुपये तक नहीं हुई, लेकिन नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल में सामाजिक पेंशन की राशि चार सै बढ़ाकर 11 सौ रुपये जरूर कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री गुरुवार को विधानसभा की दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर समाज कल्याण विभाग की मांग पर सरकार का पक्ष रख रहे थे।

    मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष केवल भाषण देते हैं। परंतु कार्य एनडीए की सरकार करती है। उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में सामाजिक पेंशनधारियों की संख्या महज 12 लाख थी,जो आज बढ़कर 1.12 करोड़ हो गई है।

    सहनी ने सदन को बताया कि सरकार ने पेंशनधारियों को डीबीटी के माध्यम से जून 2025 तक के पेंशन राशि का भुगतान कर दिया है।

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत अंतर्जात्यीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना और निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित पात्र लाभार्थियों को एक लाख रुपये और यदि पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हैं तो दोनों को एक-एक लाख रुपये दिए जाते हैं।

    मदन सहनी ने कहा इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की पोशाक के लिए चार सौ रुपये दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से वर्ष 2024-25 में 3,36,699 लाभार्थी लाभांवित किए गए हैं।

    मदन सहनी के संबोधन के दौरान विपक्ष के विधायक वेल में आकर एसआईआर मुद्दे पर नारेबाजी करते रहे। इस बीच सत्ता के विधायकों ने ध्वनिमत से गुलेटिन के माध्यम से समाज कल्याण सहित सभी विभागों के अनुपूरक बजट को सदन से पारित करा लिया।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश को पसंद नहीं आया अपने ही सांसद का बयान, JDU ने भेजा कारण बताओ नोटिस