Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Constable Exam Cut Off: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में कितनी जा सकती है कटऑफ? पढ़ लीजिए यहां सबकुछ

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 04:20 PM (IST)

    Bihar Sipahi Bharti Exam Cut off सिपाही भर्ती परीक्षा बिहार के कई सेंटर पर जारी है। परीक्षार्थियों के अनुसार रद्द परीक्षा की तुलना में इस बार प्रश्नों का स्तर ज्यादा टफ था। 100 अंक के प्रश्न पूछे गये थे। सामान्य ज्ञान तथा गणित से संबंधित प्रश्न कठिन थे। निगेटिव मार्किंग का प्रविधान नहीं है। सिपाही भर्ती के अनुसार लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक सिर्फ क्वालीफाईंग है।

    Hero Image
    बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में कटऑफ बढ़ने की संभावना (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Police Exam Cutoff: सिपाही भर्ती के परीक्षार्थियों के अनुसार रद्द परीक्षा की तुलना में इस बार प्रश्नों का स्तर ज्यादा टफ था। 100 अंक के प्रश्न पूछे गये थे। सामान्य ज्ञान तथा गणित से संबंधित प्रश्न कठिन थे। निगेटिव मार्किंग का प्रविधान नहीं है। केंद्रीय चयन पर्षद, सिपाही भर्ती के अनुसार लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक सिर्फ क्वालीफाईंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हो सकता है कटऑफ

    विशेषज्ञों के अनुसार प्रश्न पत्र का स्तर देखते हुए सामान्य श्रेणी का कटआफ 70 से 75 अंक के बीच होने की संभावना है। ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा व अतिपिछड़ा का 70 से 73, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का 58 से 60 अंक के बीच कटआफ रह सकता है।

    मेधा सूची शारीरिक जांच परीक्षा के प्राप्त अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा

    चयन के लिए मेधा सूची शारीरिक जांच परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा। शारीरिक जांच में दौड़, लंबी और ऊंची कूद में अभ्यर्थी शामिल होंगे। सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन छह तिथियों में हो रहा है। सात अगस्त के बाद 11, 18, 21, 25 व 28 अगस्त को एकल पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    Bihar Sipahi Bharti Exam: हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर होटलों में छापामारी, पुलिस को देखते ही मचा हड़कंप

    Bihar Sipahi Bharti Exam: पेपर लीक की अफवाह उड़ा सकते हैं अपराधी, ईओयू ने जारी किया अलर्ट