Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Sipahi Bharti Exam: हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर होटलों में छापामारी, पुलिस को देखते ही मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 11:47 AM (IST)

    बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही इस बार बिहार पुलिस ने कमर कस ली है। हाजीपुर में इसे लेकर कई होटलों और लॉज में ताबड़तोड़ छापामारी की गई है। इस छापामारी के दौरान होटल में ठहरे कई लोगों से पूछताछ की गई है। होटल के मैनेजर से भी पूछताछ की गई। हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर 25 सेंटर बनाए गए हैं।

    Hero Image
    हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर छापामारी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर (वैशाली। Bihar Constable Exam 2024: सिपाही संवर्ग परीक्षा को लेकर बीते मंगलवार की रात सदर 1 एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में शहर के विभिन्न आवासीय होटल और लॉज में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान पुलिस पदाधिकारी ने होटल में रुके हुए छात्र एवं अन्य लोगों से गहन पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने होटल में रुके हुए छात्र एवं अन्य लोगों का आधार एवं अन्य कागजात की भी जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में रुके लोगों से पूछताछ जारी

    वहीं, पुलिस पदाधिकारी ने होटल के मैनेजर से होटल में रुकने वाले छात्र एवं अन्य लोगों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। पुलिस ने हाजीपुर शहर के स्टेशन के निकट कई होटलों और लॉज में छापामारी की। अचानक होटल में देर रात पुलिस के पहुंचने के बंद हड़कंप मच गया।

    हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा के 25 सेंटर 

    हालांकि, पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर होटल में ठहरे हुए व्यक्ति की जांच की जा रही है। गोरतलब हो कि हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर 25 केंद्र बनाए गए हैं। 25 केंद्रों पर 7,11,18,21,25,28 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Police Bharti Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू, डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा एग्जाम सेंटर; पढ़ें डिटेल

    Bihar Sipahi Bharti Exam: पेपर लीक की अफवाह उड़ा सकते हैं अपराधी, ईओयू ने जारी किया अलर्ट