Move to Jagran APP

Bihar Second Phase Voting Percentage: दूसरे चरण में पांच सीटों पर 59 प्रतिशत मतदान, कटिहार रहा सबसे आगे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक कुल 64.00 प्रतिशत कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 64.60 प्रतिशत पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में 59.94 प्रतिशत भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में 51.00 प्रतिशत एवं बांका लोकसभा क्षेत्र में 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ। पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 11887 कंट्रोल यूनिट और 11769 बैलेट यूनिट जबकि 12665 वीवीपैट का उपयोग किया गया।

By Raman Shukla Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 26 Apr 2024 09:03 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 09:03 PM (IST)
दूसरे चरण में पांच सीटों पर 59 प्रतिशत मतदान, कटिहार रहा सबसे आगे

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Second Phase Voting Percentage बिहार में दूसरे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका एवं भागलपुर में शाम छह बजे तक 59 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इन पांच लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2019 के आम चुनाव में 62.92 प्रतिशत की तुलना में अबकी बार लगभग चार प्रतिशत कम मत पड़े हैं।

loksabha election banner

हालांकि, पहले चरण की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। दूसरे चरण में कटिहार के मतदाता वोट डालने में अव्वल रहे। तीन जिलों में बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें शाम छह बजे के बाद भी लगी रहीं, जिससे मतदान के प्रतिशत में कुछ वृद्धि हो सकती है। वह आंकड़ा बाद में प्राप्त होगा।

कई बूथों पर मतदान का बहिष्कार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने प्रेसवार्ता में बताया कि तीन लोकसभा क्षेत्रों के 11 बूथों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। इन बूथों पर दोबारा मतदान नहीं कराया जाएगा। इसमें किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अमौर विधानसभा के बूथ संख्या 48, 49, 52, 53, 54, 55, 109 एवं 110 सम्मिलित हैं।

इसी प्रकार से भागलपुर लोकसभा के गोपालपुर विधानसभा के बूथ संख्या 92 एवं 93 पर, जबकि बांका के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 192 पर मतदान का बहिष्कार किया गया है। मतदान के दौरान कुल 71 शिकायतें मिलीं, जिसका समय पर निष्पादन कर दिया गया।

पांच सीटों पर कितना मतदान हुआ?

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक कुल 64.00 प्रतिशत, कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 64.60 प्रतिशत, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में 59.94 प्रतिशत, भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में 51.00 प्रतिशत एवं बांका लोकसभा क्षेत्र में 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ।

पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 11887 कंट्रोल यूनिट और 11769 बैलेट यूनिट जबकि 12665 वीवीपैट का उपयोग किया गया। माकपोल के दौरान 59 कंट्रोल यूनिट, 53 बैलेट यूनिट और 188 वीवीपैट बदला गया। मतदान के दौरान 36 कंट्रोल यूनिट, 36 बैलेट यूनिट और 275 वीवीपैट बदला गया। इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए एक एयरएंबुलेंस की तैनाती की गई थी।

मतदान के लिए पांच सामान्य प्रेक्षक, छह व्यय प्रेक्षक, तीन पुलिस प्रेक्षक, 1203 माइक्रो आब्जर्वरों की तैनाती की गई थी। पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 37 माडल बूथ , जबकि 29 महिलाओं द्वारा बूथों का संचालन किया गया। मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए कुल 4837 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की गई।

मैदान में कुल 50 प्रत्याशी हैं। उनमें 47 पुरुष एवं तीन महिला हैं। बांका के दो नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों, कटोरिया के 102 बूथों और बेलहर के 146 बूथों, में दोपहर चार बजे तक मतदान कराया गया। शेष सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कराया गया।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव को झटका देगा ये कद्दावर नेता, नीतीश कुमार के साथ पक्की हुई डील?

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'मैं अपने पापा की कसम खाता हूं...', PM Modi के सामने चिराग पासवान का बड़ा एलान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.