Move to Jagran APP

Bihar Politics: लालू यादव को झटका देगा ये कद्दावर नेता, नीतीश कुमार के साथ पक्की हुई डील?

पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने कहा कि इस लोकसभा में तेजस्वी यादव को खामियाजा भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि उसने (तेजस्वी यादव) कांटा बोने का काम किया है तो वह कांटा जरूर चुभेगा। सामाजिक समीकरण की बात करने वाले लोग अब बेनकाब हो चुके हैं। इन्हीं सब से जब पीड़ा हुई तो आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

By Shashi Kant Sudhanshu Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 26 Apr 2024 08:47 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 08:47 PM (IST)
लालू यादव को झटका देगा ये कद्दावर नेता, नीतीश कुमार के साथ पक्की हुई डील? (फाइल फोटो)

संवाद सूत्र, पटेढ़ी बेलसर। Bihar Politics News In Hindi प्रखंड के नगवां गांव में पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की। बैठक में बड़ी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित हुए। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आरजेडी (RJD) ने टिकट वितरण में जिस तरह अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया है।

loksabha election banner

वृषिण पटेल ने कहा कि इस लोकसभा में तेजस्वी यादव को इसका खामियाजा भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि उसने (तेजस्वी यादव) कांटा बोने का काम किया है तो वह कांटा जरूर चुभेगा। सामाजिक समीकरण की बात करने वाले लोग अब बेनकाब हो चुके हैं। इन्हीं सब से जब पीड़ा हुई तो आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

जदयू में जाने को तैयार वृषिण पटेल

उन्होंने कहा कि अब इस लड़ाई में अपने समर्थकों का राय ले रहा हूं। समर्थकों के सुझाव पर उन्होंने फिर से जदयू में जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी सरकार बने जो देश के लिए अच्छा सोचे। जो लोग एक पार्टी के विरुद्ध संविधान समाप्त करने का डर दिखा रहे हैं, वही लोग इमरजेंसी लगाने वालों के साथ अभी अपना गठबंधन बना कर चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिसको वैशाली से टिकट दिया गया है, उसकी वजह से मेरा टिकट कटा। वह किस तरह के लोग हैं सभी लोग वाकिफ है। जिसको आरजेडी ने अपना उम्मीदवार बनाया है, वह दलित के बारे में क्या राय रखते हैं, उनके बयान से ही पता चलता है।

'नीतीश कुमार ने शानदार तरीके से सरकार चलाई'

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जितनी शानदार तरीके से सरकार चलाई है, वैसे शायद ही कोई मुख्यमंत्री चला पाएगा। उन्होंने कहा कि समता पार्टी गठन के समय मैं भी जॉर्ज फर्नांडीस और नीतीश कुमार के साथ था।

समर्थकों ने दिया ग्रीन सिग्नल

उन्होंने कहा कि दलितों का सम्मान करते हुए जीतन राम मांझी का साथ इसलिए दिया था कि कोई हमारी पार्टी पर उंगली नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि हमने समता पार्टी को खून पसीने से सींचा है। अगर समर्थकों की राय हो तो आज भी हम घर वापसी को तैयार हैं। इस बात का समर्थन उनके समर्थकों ने ताली बजाकर किया।

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि हम 14 सांसदों ने मिलकर समता पार्टी बनाई थी, लेकिन अब सिर्फ उनमें से दो ही जिंदा बचे हैं, एक नीतीश कुमार और दूसरे वृषिण पटेल।

बैठक में सत्यनारायण पटेल, राजनंदन राय, दीनानाथ कुमार, हेमंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बलिराम सिंह, इंद्रजीत कुमार, मो. इब्राहिम, रंजीत पटेल, रामहरे पासवान आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि आप घर वापसी की पहल करें, हमलोग हमेशा आपके साथ हैं और रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'मैं अपने पापा की कसम खाता हूं...', PM Modi के सामने चिराग पासवान का बड़ा एलान

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू प्रसाद यादव' ने किया नामांकन, रोहिणी और रूडी भी इसी सीट से लड़ रहे चुनाव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.