Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: सरकारी स्कूलों के टाइमिंग में नहीं हुआ कोई बदलाव, पहले की तरह ही चलेंगे सभी विद्यालय; वायरल लेटर फर्जी

    Updated: Wed, 28 Feb 2024 10:53 PM (IST)

    Bihar Government Schools News बिहार के सभी सरकारी स्कूल पहले की तरह ही संचालित होंगे। बुधवार को सरकारी स्कूल के संचालन संबंधी समय में बदलाव का वायरल लेटर फर्जी निकला। दिलचस्प यह है कि वायरल लेटर दिनभर न्यूज चैनलों और इंटरनेट मीडिया पर वायरल होता रहा लेकिन शिक्षा विभाग ने इस पत्र का देर शाम में खंडन कर दिया है।

    Hero Image
    पहले की तरह ही चलेंगे सभी विद्यालय; वायरल लेटर फर्जी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के तमाम सरकारी विद्यालय पहले की तरह ही संचालित होंगे। बुधवार को सरकारी विद्यालयों के संचालन संबंधी समय में बदलाव का वायरल लेटर फर्जी निकला।

    दिलचस्प यह है कि वाइरल लेटर दिनभर न्यूज चैनलों और इंटरनेट मीडिया पर वायरल होता रहा, लेकिन शिक्षा विभाग ने इस पत्र का खंडन देर शाम में किया।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कथित रूप से शिक्षा विभाग की अधिसूचना संख्या-554 (28 फरवरी, 2024) के प्रसारित होने की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त अधिसूचना पूरी तरह फर्जी है। यह अधिसूचना शिक्षा विभाग की ओर से निर्गत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे हैरानी की बात यह है कि कथित रूप से वायरल लेटर में भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव का हस्ताक्षर दिखाया गया है।

    लेटर वायरल करने के खिलाफ कोई एक्शन नहीं

    जिस असामाजिक तत्व ने कथित रूप से शिक्षा विभाग से निर्गत फर्जी पत्र को बताकर राज्य भर में वायरल किया है, उसके खिलाफ शिक्षा विभाग ने अबतक कोई भी एक्शन लेने की बात नहीं कही है। न ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जबकि इस फर्जी पत्र से शिक्षा विभाग की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है।

    क्या है वायरल लेटर

    इसके मुताबिक शिक्षक सुबह 9:45 बजे विद्यालय आएंगे तथा शाम 4:15 बजे तक रहेंगे। यानी विद्यालयों में अन्य कार्यों सहित पठन-पाठन का कार्य 9:45 बजे से 4:15 बजे तक किया जाएगा। इस फर्जी पत्र में बकायदा विद्यालयों के आठ घंटी के समय तय की गई थी।

    यह भी पढ़ें : Bihar Politics: 'हमारे विधायकों को...', कांग्रेस नेता के बयान ने बढ़ाई सियासी हलचल; बिहार में बड़े 'खेल' की तैयारी?

    यह भी पढ़ें : Nitish Kumar के खिलाफ तैयारी पूरी... बन गया 3 मार्च का मास्टर प्लान, तेजस्वी-लालू करने वाले हैं 'खेला'

    यह भी पढ़ें : बिहार में डबल एक्शन! KK Pathak और इस IAS अधिकारी ने बढ़ाई सख्ती, एक के बाद एक कई स्कूलों का किया निरीक्षण