Bihar News: बिहार भर की सड़कों को बदलने की तैयारी, चुनाव से पहले सरकार ने कर दिया बड़ा एलान
बिहार में वित्तीय वर्ष 2025-26 में वाह्य संपोषित योजना के तहत पथ निर्माण विभाग ने 1440.74 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। इस राशि से प्रदेश में सड़कों का निर्माण किया जाएगा। एशियन डेवलपेमेंट बैंक की ऋण राशि से बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट चार के फेज-2 में प्रस्तावित सड़कों पर काम किया जाएगा। वहीं जाइका की ऋण राशि से भी सड़कें बनाई जाएंगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में वाह्य संपोषित योजना के तहत पथ निर्माण विभाग ने 1440.74 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। इसके तहत एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की ऋण राशि से राज्य उच्च पथों पर काम होना है।
एडीबी की ऋण राशि से बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट चार फेज-2 में इन सड़कों पर काम
एशियन डेवलपेमेंट बैंक की ऋण राशि से बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट चार के फेज-2 में प्रस्तावित सड़कों पर काम होना है। इसके तहत 268 किमी सड़क का निर्माण होना है। इस पर 3366.47 करोड़ रुपए खर्च होना है।
इनमें सुपौल व अररिया जिले में नरपतगंज-परवाहा पथ (47 किमी), मधुबनी में मधुबनी राजनगर-बाबू बरही-खुटौना पथ (41 किमी), बक्सर जिले में ब्रह्मपुर-कुरानसराय-इटाढ़ी-सरंजा-जालीपुर पथ (57 किमी) तथा दरभंगा व सीतामढ़ी जिले में अतरबेल-जाले-घोघराचट्टी (15 किमी) सड़क शामिल है।
बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट चार के फेज-1 के तहत पांच सड़कों पर काम
बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट चार के फेज -1 के तहत एशियन डेवलपमेंट बैंक की ऋण राशि से पांच सड़कों पर काम होना है। इन सड़कों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकति मिल गई है। इन सड़कों में नवादा-नालंदा व गया जिले के बीच दरभंगा-जेठियन-गहलौर- बिन्दुस सड़क (41 किमी) का निर्माण किया जाना है।
इसके अलावा बांका, मुंगेर व भागलपुर जिले से होकर गुजरने वाली घोरैया-इंगलिस मोड़- असरगंज पथ (58 किमी) छपरा एवं सिवान से होकर गुजरने वाली छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ (72 किमी), भोजपुर जिले में आरा-एकौना-खैरा-सहार पथ (32 किमी) तथा मुजफ्फरपुर में हथौड़ी-औराई पथ में एक उच्चस्तरीय पुल का निर्माण पहुंच पथ के साथ होना है।
जाइका की ऋण राशि से भी रोड प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जाइका) की ऋण राशि से भी बिहार में रोड प्रोजेक्ट पर काम चल रहा। गया-मानपुर-हिसुआ-राजगीर-नालंदा-बिहार शरीफ (93 किमी) सड़क की फोरलेनिंग का का 2138.16 करोड़ रुपए की लागत से चल रहा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में इस सड़क के निर्माण को ले एकरारनामा हुआ था। पिछले वर्ष दिसंबर तक इस प्रोजेक्ट के 96 प्रतिशत हिस्से पर का्म हो चुका था। इस वर्ष इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।