Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Flood News: बिहार में बाढ़ से नहीं होगा नुकसान! 562 करोड़ रुपये की लागत से सरकार करने जा रही ये काम

    बिहार में बाढ़ से बचाव के लिए 562 करोड़ रुपये की लागत से 173 योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें से 86 करोड़ रुपये नेपाल क्षेत्र में खर्च किए जाएंगे। इन योजनाओं का उद्देश्य कटाव को रोकना और बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करना है। बाढ़ से सुरक्षा के लिए बिहार प्रतिवर्ष कटाव रोधक कार्य कराता है। उनमें से कई काम नेपाली भूभाग में कराए जाते हैं।

    By Vikash Chandra Pandey Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 06 Apr 2025 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    नेपाली भूभाग में 58 बाढ़रोधी योजनाओं पर काम करा रहा बिहार

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार को बाढ़ से बचाने के लिए नेपाल सीमा में भी कटाव निरोधक कार्य कराना होता है। इस वर्ष नेपाली भूभाग में ऐसे 58 स्थल चिह्नित किए गए हैं, जहां कटाव निरोधक योजनाओं को क्रियान्वयन होना है। इस पर लगभग 86 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    562 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    ये योजनाएं 2025 की बाढ़ से पूर्व कराए जाने वाली जल संसाधन विभाग की कुल 173 योजनाओं का अंश हैं। इनमें शेष 115 योजनाएं बिहार के भूभाग की होंगी।

    समग्रता में इन सभी 173 योजनाओं की कुल अनुमानित राशि लगभग 562 करोड़ रुपये है। बहरहाल निविदा आदि की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

    गंगा बेसिन में है बिहार का अधिकांश हिस्सा

    बिहार का अधिकांश भू-भाग गंगा बेसिन में है। गंगा बेसिन में प्रवाहित होने वाली नदियों का उद्गम हिमालय पर्वत श्रृंखला है। वे नदियां नेपाल से होते हुए बिहार में प्रवेश करती हैं।

    चूंकि मैदानी भू-भाग में बिहार में मिलता है, इसलिए नदियों के कटाव का सर्वाधिक असर इसी परिक्षेत्र में पड़ता है।

    नेपाली भूभाग में भी कराए जाते हैं काम

    बाढ़ से सुरक्षा के लिए बिहार प्रतिवर्ष कटाव रोधक कार्य कराता है। उनमें से कई काम नेपाली भूभाग में कराए जाते हैं। इसके लिए नेपाल के साथ पहले से ही आपसी समझौता है। जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्यों पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं।

    मानसून से पहले होते हैं काम

    ये सारे काम मानसून से पहले करने होते हैं। 2025 में कराए जाने वाले कटाव निरोधक कार्यों से संबंधित स्थल निरीक्षण, समीक्षा और अनुमोदन की प्रक्रिया पिछले वर्ष के समापन के साथ ही पूरी हो गई।

    उपलब्ध निधि और कार्य की प्राथमिकताओं का आकलन करते हुए बिहार भूभाग में कुल 115 कटाव निरोधक योजनाओं को स्वीकृति मिली।

    नेपाली भूभाग में खर्च होंगे 86 करोड़ रुपये

    उनकी कुल अनुमानित लागत राशि लगभग 475 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त नेपाली भूभाग में कुल 58 कटाव निरोधक योजनाओं के क्रियान्वयन पर 86 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    ये सभी काम राज्य योजना मद से होंगे। सभी स्वीकृत योजनाओं के लिए गो-अहेड निर्गत हो चुका है। यानी कि निविदा के साथ काम शुरू करने की अनुमति विभाग के स्तर से दी जा चुकी है।

    ये भी पढ़ें

    बेगूसराय के विकास के 25 साल, तय किया नाव से रेल-रोड ब्रिज तक का सफर; मुंगेर से हुआ सीधा जुड़ाव

    Bihar Teacher News: नए शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर बड़ा अपडेट, 12 अप्रैल से पहले करना होगा ये काम