Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मंत्री नीरज की पोस्ट पर भड़के सहनी, बोले- श्रीराम ने भी गंगा पार करने को मल्लाहों का सहारा लिया

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 09:05 AM (IST)

    बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार के पोस्ट से एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है। VIP संस्थापक मुकेश सहनी ने नीरज कुमार के पोस्ट को लेकर उन पर नि ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुकेश सहनी ने मंत्री नीरज कुमार पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मंत्री नीरज कुमार बबलू के इंटरनेट मीडिया के एक पोस्ट पर करारा प्रहार किया है। सहनी ने कहा कि राम का नाम लेकर राजनीति करने वाले यह भूल गए हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने गंगा पार करने के लिए मल्लाहों का ही सहारा लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साधा निशाना

    पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके मंत्री नीरज कुमार पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने मंत्री नीरज कुमार द्वारा किए गए पोस्ट को शेयर करते हुए उन पर भगवान राम का नाम लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

    मुकेश सहनी ने कसा तंज

    मंत्री नीरज ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'तूफान से आंख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो। मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो।' पोस्ट के बाद सहनी ने कहा कि जो लोग खुद को रामभक्त कहलाने से नहीं थकते।

    यदि उन्होंने वास्तव में श्रीराम के चरित्र से कुछ सीखा होता तो ऐसी घटिया टिप्पणियां करने से पहले थोड़ी शर्म जरूर करते। राम का नाम लेकर राजनीति करने वाले यह भूल गए हैं कि भगवान राम ने मल्लाहों का सहारा लेकर नदी पार की थी।

    बीजेपी पर लगाया दलितों का अपमान करने का आरोप

    • सहनी ने कहा कि भाजपा के लिए दलितों और पिछड़ों का अपमान करना उनकी घिनौनी मानसिकता बन चुका है।
    • हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया। बिहार में सम्राट चौधरी ने निषाद समाज पर हमला बोला और अब नीरज बबलू ने अपनी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन किया।
    • इनका इतिहास गवाह है, भाजपा ने हमेशा दलितों और अतिपिछड़ों को अपमानित कर सत्ता की सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश की है, लेकिन अब बहुत हो चुका।
    • मल्लाह समाज इसका करारा जवाब देगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मल्लाहों की ताकत का अंदाजा लग जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Jan Suraaj Party: पीके की नई टीम का एलान, आनंद मिश्रा बनाए गए युवा अध्यक्ष; सुभद्रा सहनी बनीं महिला प्रेसिडेंट

    IAS Sanjeev Hans: आईएएस संजीव हंस के वकील बोले, मेरे मुवक्किल को जानबूझकर बनाया जा रहा निशाना