Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IAS Sanjeev Hans: आईएएस संजीव हंस के वकील बोले, मेरे मुवक्किल को जानबूझकर बनाया जा रहा निशाना

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 07:18 PM (IST)

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे आईएएस अधिकारी संजीव हंस के वकील डॉ. फारुख ने बयान जारी कर कहा है कि उनके मुवक्किल को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से पता चला है कि ईडी पटना जोनल कार्यालय ने संजीव हंस के खिलाफ अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है लेकिन अभी तक उन्हें पीसी की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई है।

    Hero Image
    आईएएस संजीव हंस के वकील बोले, मेरे मुवक्किल को जानबूझकर बनाया जा रहा निशाना

    राज्य ब्यूरो, पटना: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में फंसे आईएएस अधिकारी संजीव हंस (IAS Sanjeev Hans) के वकील डॉ. फारुख ने बयान जारी कर कहा कि उनके मुवक्किल को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।

    उन्होंने आगे बयान में कहा कि मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से यह पता चला है कि ईडी पटना जोनल कार्यालय ने संजीव हंस के खिलाफ अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है। यह काफी अजीब और चौंकाने वाला है कि मेरे मुवक्किल को अभी तक पीसी की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'साजिश की बू आती है'

    हालांकि, लक्षित अपमान और हंस के खिलाफ जानबूझकर नकारात्मक धारणा बनाने के लिए इसकी सामग्री को चुनिंदा रूप से मीडिया में लीक किया गया है। इसमें किसी न किसी की तरह की साजिश की बू आती है।

    'हंस का ट्रैक रिकॉर्ड बिल्कुल साफ'

    उन्होंने कहा कि संजीव हंस का एक साफ ट्रैक रिकॉर्ड है। उन्होंने बिहार के लिए विभिन्न प्रमुख योजनाओं और प्रमुख परियोजनाओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका बेदाग करियर है। उन्हें कुछ लोगों द्वारा कुछ गुप्त उद्देश्यों और नापाक इरादों के साथ जानबूझकर निशाना बनाया गया है।

    'किसी प्रकार की अनियमितता नहीं'

    बकौल वकील, यह उल्लेख करना आवश्यक है कि ईडी द्वारा विभिन्न न्यायालयों तथा न्यायाधिकरण-पीएमएलए के समक्ष जो भी दस्तावेज दाखिल किए गए हैं तथा उनकी प्रतियां संजीव हंस व उनके वकील को उपलब्ध कराई गई हैं, उनके आधार पर यह आसानी से सिद्ध किया जा सकता है कि संजीव हंस ने किसी भी सरकारी कार्य, निविदा में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं की है।

    उन्होंने कहा, मेरा मुवक्किल बिल्कुल निर्दोष है तथा उसे झूठा फंसाया गया है। मेरे मुवक्किल को देश के प्रतिष्ठित न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है तथा उन्हें आशा है कि न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा।

    100 करोड़ के घोटाले का आरोप

    बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भारतीय सेवा के अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ विशेष न्यायालय में करीब बीस हजार पेज का आरोप पत्र दायर किया है। सूत्रों से पता चला है कि ईडी ने इस मामले में संजीव हंस और गुलाब यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सौ करोड़ के करीब घोटाले के आरोप लगाए हैं।

    ये भी पढ़ें- IAS संजीव हंस और Ex MLA गुलाब के खिलाफ 20 हजार पेज की चार्जशीट, 100 करोड़ के घोटाले के आरोप