Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: RJD प्रवक्ता ने सरकार पर लगाया शिक्षकों को प्रताड़ित करने का आरोप, प्रभाकर मिश्र बोले विपक्ष का कलेजा...

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 08:49 AM (IST)

    10 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी किए गए पत्र को लेकर राजद प्रवक्ता चितरंजन दास ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार जान-बूझकर शिक्षकों को परेशान कर रही है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने भी इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र से मिल रही मदद की वजह से विपक्ष का कलेजा फट रहा है।

    Hero Image
    राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सरकार पर साधा निशाना

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। एक ओर जहां सत्ता पक्ष प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाने में लगा है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष अलग-अलग मुद्दों पर सरकार पर निशाना साध रहा है। RJD प्रवक्ता ने शिक्षकों के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरा है। वहीं बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्र से मिल रही मदद की वजह से विपक्ष का कलेजा फट रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद प्रवक्ता ने बिहार सरकार पर साधा निशाना

    राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने राज्य सरकार पर शिक्षकों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिले सरकार को इसकी चिंता नहीं है।

    वह केवल शिक्षकों को समाज में नीचा दिखाने के साथ ही उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने में लगीं है। सरकार द्वारा समय-समय पर शिक्षकों को अपमानित करने वाला पत्र जारी किया जाता रहा है।

    • चितरंजन गगन ने 10 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जो पत्र जारी किया गया है, उसे आपत्तिजनक कहा।
    • उन्होंने कहा कि पत्र का आशय हीं शिक्षकों को नीचा दिखाना है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से अध्यापन के अतिरिक्त कराए जाने वाले कार्यों को लेकर भी निशाना साधा।

    विपक्ष के लोगों का फट रहा कलेजा

    एक ओर जहां राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने शिक्षकों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को मिल रही सौगातों का सिलसिला जारी है।

    इन सौगातों से बिहार के विकास को गति मिल रही है और अब वह दिन दूर नहीं, जब बिहार की गिनती देश के समृद्ध प्रदेशों में होगी।

    केंद्र सरकार से बिहार को मिल रही मदद को देखकर विकास के सबसे बड़े शत्रु आइएनडीआइए के नेताओं का कलेजा फट रहा है।

    इन लोगों की मंशा बिहार को फिर लालटेन युग में ले जाने की है, ताकि लालटेन के अंधेरे में ये अंधेरगर्दी कर सकें। एनडीए इनकी मंशा कभी पूरी होने नहीं देगा।

    धरने पर बैठे अतिथि शिक्षक

    उच्च माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ का तीसरे दिन गर्दनीबाग, पटना में धरना जारी रहा। संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय प्रसाद ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि छह वर्षों तक अतिथि शिक्षक सेवा देते रहे। इसमें से कुछ शिक्षकों का उम्र अधिक हो चुकी है। ऐसे इनको सेवा से मुक्त करना गलत है।

    उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि समानता के अधिकार के आलोक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा सेवा पर लगे रोक को हटाया जाए। साथ ही कार्य अनुभव के आधार पर आगामी सक्षमता परीक्षा में बैठने अवसर प्रदान किया जाए।

    ये भी पढ़ें

    लालू की टिप्पणी पर थम नहीं रहा विवाद, अब NDA की महिलाओं ने मोर्चा खोला; कहा- बुजुर्ग नेता की इतनी घटिया सोच...

    Mukesh Sahani: नीतीश कुमार को किसे उत्तराधिकारी घोषित करना चाहिए? मुकेश सहनी ने दिया जवाब, सियासत तेज

    comedy show banner
    comedy show banner