Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने शहरी वोटरों के लिए बनाई नई रणनीति, मंत्रियों को दी अहम जिम्मेदारी

    Updated: Thu, 08 May 2025 06:15 PM (IST)

    जदयू (JDU) अब शहरी मतदाताओं को लुभाने के लिए आपका शहर आपकी बात योजना शुरू करेगी। इसके तहत मंत्री शहरी लोगों से उनकी समस्याओं और शहर के विकास के लिए उनकी अपेक्षाओं पर सीधी बात करेंगे। उनसे सड़क सीवरेज परिवहन और शिक्षा जैसे मुद्दों पर सुझाव लिए जाएंगे। इन सुझावों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और चुनावी रणनीति में शामिल किया जाएगा।

    Hero Image
    नीतीश कुमार ने शहरी वोटरों के लिए बनाई नई रणनीति, मंत्रियों को दी अहम जिम्मेदारी

    राज्य ब्यूरो, पटना। आम तौर पर यह दिखता रहा है कि भाजपा शहरी वोटरों के साथ खूब संवाद करती है। इसका परिणाम भी उसे मिलता रहा है। शहरी क्षेत्र से उसके प्रत्याशियों को सफलता मिलती रही है। वहीं, अब जदयू ने भी शहरी वोटरों के साथ सीधे संवाद की योजना पर काम आरंभ किया है। इसके मूल में है आपका शहर, आपकी बात योजना। जदयू के मंत्री इस टास्क के साथ हैं कि वे लाेगों के बीच इस योजना पर बात करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मुद्दों के साथ आगे बढ़ेगी बात

    शहरी वोटरों से उनकी समस्याओं के साथ बात करने का यह नया ट्रेंड है। आपका शहर आपकी बात योजना के तहत शहरी वोटरों से यह पूछा जाएगा कि वे अपने शहर के लिए किस तरह की योजनाओं को चाहते हैं।

    उन्हें अपने शहर में किस तरह की सड़क, सिवरेज प्लान, शहर के भीतर का परिवहन, अंतर जिला परिवहन, जाम से शहर को मुक्त करने व स्कूल-कालेज कहां-कहां और चाहिए, जैसे मुद्दों पर बात होगी।

    उनके सुझाव नोट किए जाएंगे। इस बारे में ऊपर तक फीडबैक दिया जाएगा। सरकार के स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों से यह अलग होगा।

    महिला संवाद के माध्यम से महिलाओं के साथ बात पहले से चल रही

    महिला संवाद के माध्यम से महिलाओं के साथ सरकार की बातचीत पहले से हो रही। इस कार्यक्रम के तहत वैसे तो सरकारी अधिकारियों के स्तर पर महिलाओं के साथ संवाद हो रहा पर जदयू ने अपने मंत्रियों खासकर जिला प्रभारी मंत्रियों को यह टास्क दिया हुआ है कि वह शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्र में रह रहीं महिलाओं के साथ संवाद कर उन्हें यह बताएं कि सरकार ने महिलाओं के लिए किस तरह से योजनाएं चलायीं।

    इसके अतिरिक्त उनसे यह भी पूछा जाएगा कि वे अपने लिए किस तरह की और याेजनाएं चाहती हैं। सरकार उनके सुझाव पर काम करेगी।

    फीडबैक के आधार पर ही चुनाव में होगी बात

    इन योजनाओं पर होने वाली बातचीत पर मिले फीडबैक के आधार पर ही सरकार योजनाओं को सूत्रण को आगे बढ़ाएगी। चुनावी मंच पर भी इनकी बात होगी।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा और बुजुर्गों को...', कटिहार में पीके ने जनता से किए कई वादे

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन की अगली बैठक कब होगी? बिहार कांग्रेस प्रभारी ने बताई फाइनल डेट

    comedy show banner
    comedy show banner