Bihar Politics: 'बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा और बुजुर्गों को...', कटिहार में पीके ने जनता से किए कई वादे
कटिहार के कदवा में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अधिकारी रिश्वत ले रहे हैं जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने जनता से लालू और नीतीश के चेहरे पर नहीं बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा के लिए वोट करने की अपील की। किशोर ने बिहार में जनता का राज स्थापित करने का वादा किया।

संवाद सूत्र, कदवा(कटिहार)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बुधवार संध्या कदवा प्रखंड स्थित खेल मैदान में एक सभा को संबोधित किया। हालांकि वे काफी विलंब से पहुंचे थे।
देरी से पहुंचने के बावजूद उन्हें सुनने को काफी संख्या में लोग एकत्रित थे। प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं। जिससे आम लोग परेशान हैं।
बिहार में जनता का राज करें स्थापित
इसलिए अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। उन्होंने कदवा की जनता से अपील की है कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।
लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अगर उनकी सरकार बनती है तो 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
इसके अलावा भी वे जनता से कई वादे किए। इस जनसभा को सत्यनारायण शर्मा, पारस राय सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: महागठबंधन की अगली बैठक कब होगी? बिहार कांग्रेस प्रभारी ने बताई फाइनल डेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।