Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: राज कुमार, कुंदन और रामचंद्र पर गिरी गाज, कांग्रेस ने इन 3 नेताओं को भेजा नोटिस

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:02 PM (IST)

    बिहार कांग्रेस ने पार्टी के तीन पुराने नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस भेजा है। इन नेताओं पर पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी और प्रदर्शन करने का आरोप है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। पार्टी ने उनसे तीन दिनों में जवाब मांगा है अन्यथा निष्कासन की कार्रवाई की जा सकती है।

    Hero Image
    बिहार कांग्रेस ने तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के लिए कारण बताओ नोटिस थमाया

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी के तीन पुराने नेताओं को पार्टी नीतियों का उल्लंघन करने और अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस दिया है। जिन नेताओं को नेताओं को नोटिस दिया गया है, उनमें राज कुमार शर्मा (शेखपुरा), कुंदन गुप्ता, (लखीसराय) और रामचंद्र पासवान (वैशाली) प्रमुख हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी ने यह कार्रवाई पार्टी निर्णयों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी और सदाति आश्रम प्रदर्शन के संबंध में की है। मंगलवार को प्रदर्शन करने के अलावा इन नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने 20 जून, को पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम में पार्टी के निर्णयों के विरुद्ध बैनर लगाए।

    मीडिया में बयान दिए और इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए गए, जिसे स्पष्ट रूप से पार्टी अनुशासन का उल्लंघन माना गया। हालांकि, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने व्यक्तिगत स्तर पर इन नेताओं से बात करने और उनकी चिंताओं को समझने का प्रयास किया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी गतिविधियों को जारी रखा।

    नोटिस में राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान का हवाला दिया गया है, जो स्पष्ट रूप से कहता है कि यदि कोई भी सदस्य पार्टी की नीति, कार्यक्रम या निर्णयों के खिलाफ जाकर धरना, प्रदर्शन कर सार्वजनिक रूप से पार्टी की या उसके पदस्थ व्यक्ति या व्यक्तियों की आलोचना करता है, तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

    इन नेताओं से कहा गया है कि वे तीन दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करें बताएं कि क्यों न उन्हें कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए।

    कांग्रेस में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, चार को जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई

    बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में सरगर्मी बढऩे लगी है। पार्टी सांगठनिक मजबूती के लिए लगातार जिलों में प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पार्टी ने चार जुलाई शुक्रवार को जिलाध्यक्षों की एक बैठक बुलाई है। बैठक में सभी जिला अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष शामिल होंगे।

    प्रस्तावित बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम करेंगे। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श होगा। पार्टी की ओर से सभी जिलाध्यक्षों को पत्र भेज बैठक की जानकारी दी गई है और कहा गया है कि बैठक अत्यंत आवश्यक है इसमें भाग लेना अनिवार्य होगा।