Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar politics: क्या सच में बीजेपी के संपर्क में हैं सीएम नीतीश? पीके के दावों की भाजपा ने खोल दी पोल

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 12:29 PM (IST)

    Bihar politics चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में हैं। पीके के इस दावे के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने पीके को सियासी कलाकार बताया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर। फाइल फोटो

    पटना, आनलाइन डेस्क। राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज यात्रा के जरिए सियासी जमीन की तलाश कर रहे हैं। वो इस दौरान महागठबंधन की सरकार के साथ साथ केन्द्र सरकार पर भी हमलावर हैं। इस बीच उन्होंने यह दावा किया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में हैं और वो एक फिर से पाला बदल लें तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। इस बीच पीके के दावों की बीजेपी ने पोल खोल दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार

    यही भी पढ़ें- Bihar Crime: IPS आदित्य के फ्राड दोस्त ने ईओयू के सामने उगले कई राज, एसपी की पोस्टिंग के लिए ऐसे रची गई साजिश

    बीजेपी से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं

    प्रशांत किशोर सियासी कलाकार हैं। वो एक इवेंट मैनेजर हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि प्रशांत किशोर पूरी तरह गलत बोल रहे हैं। बीजपी में सीएम नीतीश कुमार के लिए हमेशा के लिए रास्ता बंद हो गया है। रंग बदलने वाले मुख्यमंत्री को बीजेपी कभी स्वीकार नहीं करने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बिहार में भी मुख्यमंत्री के लिए सभी राजनीतिक दरवाजे बंद हो चुके हैं। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव जोड़तोड़ करके किसी दिन मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मोकामा में अनंत सिंह की मुश्किल बढ़ा सकते हैं सूरजभान, क्या इस बार गढ़ बचा पाएंगे छोटे सरकार

    'बीजेपी के साथ जा सकते हैं नीतीश कुमार'

    गौरतलब है कि राजनीतिक रणनीतिकार से सियासत में कदम रखने की कोशिश कर रहे हैं प्रशांत किशोर ने बुधवार को दावा किया था कि सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में हैं। वो एक बार फिर से पाला बदल सकते हैं। पीके ने कहा था कि नीतीश कुमार ने जदयू से राज्यसभा सदस्य और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के माध्यम से भाजपा के साथ संचार की एक लाइन खुली रखी है। उन्होंने कहा कि हरिवंश को इस कारण से अपने राज्यसभा पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है, भले ही जदयू ने भाजपा से नाता तोड़ लिया हो।

    चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर।

    'बीजेपी के साथ कभी नहीं होगा गठबंधन'

    एनडीए से अलग होने के बाद सीएम नीतीश कुमार कई मौके पर सार्वजनिक मंच से यह ऐलान कर चुके हैं वो अब जीवन में कभी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। प्रशांत किशोर के दावे के बाद जदयू के सीनियर लीडिर केसी त्यागी ने भी प्रतिक्रिया देते सीएम नीतीश की बात दोहराई थी। उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर का बयान भ्रम फैलाने वाला है। उनके बयान में कई सच्चाई नहीं है।