Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले चिराग को बड़ा झटका, पूर्व विधायक सहित कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 11:46 PM (IST)

    बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। एनडीए विकास कार्यों के दम पर जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है तो इंडी गठबंधन कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है। इसी बीच लोजपा रामविलास के पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए जिन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सदस्यता दिलाई।

    Hero Image
    पूर्व विधायक सहित कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। एक ओर जहां एनडीए गठबंधन अपने विकास कार्यों को आगे रखकर जनता को लुभाने का प्रयास कर रहा है।

    वहीं, इंडी गठबंधन भी बिहार में अराजकता और कानून व्यवस्था के मुद्दे को उठाकर सरकार के घेरने का प्रयास कर रही है। 

    इस चुनावी बयार में कई नेता इधर से उधर भी हो रहे हैं। सभी पार्टियां दूसरे पार्टी के नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में लाने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं। इस काम में कई पार्टियां सफल होती भी दिखाई दे रही हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में लोजपा रामविलास के पूर्व महासचिव और दो बार के विधायक डॉ. अच्युतानंद, महासचिव नवल किशोर सिंह, अमरेंद्र कुमार चौधरी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इन्हें सदस्यता दिलाई। मिलन समारोह में पूर्व विधायक भावना झा, अजय चौधरी, स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, सत्येंद्र कुमार सिंह, रौशन कुमार सिंह, रवि गोल्डन सहित अन्य नेता मौजूद रहे।