Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार पुलिस में जल्द होगी 3409 सिपाहियों की बहाली, जानिए

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 09:48 PM (IST)

    राज्य में जनसंख्या में अनुपात में पुलिसकर्मियों की उपलब्धता का औसत दुरूस्त करने के जल्द ही 1304 पदों पर सामान्य सिपाही और 2105 पदों पर सशस्त्र सिपाहियों की नियुक्ति की जायेगी।

    बिहार पुलिस में जल्द होगी 3409 सिपाहियों की बहाली, जानिए

    पटना [राज्य ब्यूरो]। बिहार पुलिस में जल्द ही 3409 सिपाहियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस के सुदृढ़ीकरण के लिए जनसंख्या के अनुपात में विभिन्न श्रेणी के कुल 3409 नए पदों का सृजन कर दिया है। ये सभी पद जिला व बिहार पुलिस के विभिन्न इकाइयों के लिए होंगे। इनमें 1304 सामान्य सिपाही के तथा बाकी के 2105 पद सशस्त्र सिपाहियों के होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी पीके ठाकुर ने 3409 सिपाहियों के नवसृजित पदों के प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। राज्य पुलिस मुख्यालय जल्द ही इन नवसृजित 3409 सिपाहियों की नियुक्ति के लिए अपनी अधियाचना केंद्रीय सिपाही भर्ती बोर्ड से करेगा।

    पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2013 में गृह विभाग ने संकल्प जारी कर अगले पांच वर्षों में बिहार में पुलिस कर्मियों की संख्या को राष्ट्रीय औसत तक लाने का फैसला लिया है। नवसृजित सिपाहियों के 3409 पदों में 35 प्रतिशत पद महिला सिपाहियों के लिए आरक्षित होंगे।

    3409 सिपाहियों के नए पद राज्य के सभी जिला पुलिस बलों के साथ-साथ एसटीएफ, सीआइडी, बीएमपी, सिपाही प्रशिक्षण स्कूल, नाथनगर, डीजी (ट्रेनिंग) कार्यालय, रेल पुलिस के अलावा राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के लिए सृजित किए हैं।

    यह भी पढ़ें: रेलवे की नई पहल: अपना आइडिया दो, हमसे इनाम लो

    जिला सशस्त्र पुलिस बल में सबसे अधिक पद 226 पद मोतिहारी, 156 पद बेतिया, 100 पद औरंगाबाद, 100 पद भोजपुर, 166 पद रोहतास व 88 बेगूसराय तथा 107 पद समस्तीपुर के लिए सृजित किए गए हैं। जबकि एसटीएफ के लिए 72 नए पदों का सृजन किया गया है। इसी तरह सामान्य सिपाहियों की श्रेणी में सबसे अधिक 150 पद पटना में सृजित किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों ने लिखे कॉपियों में अजब-गजब उत्तर, जानिए