Move to Jagran APP

Bihar Police : पटना सहित 24 जिलों के 84 ओपी थानों में हुए अपग्रेड, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार में पुलिस थानों की संख्या 1300 के पार कर गई है। लॉ एंड ऑर्डर बेहतर बनाने के लिए गृह विभाग ने 84 ओपी को थानों में अपग्रेड कर दिया है। नीतीश कैबिनेट की स्वीकृति के बाद गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। विभागीय जानकारी के अनुसार सर्वाधिक दस थाने पूर्वी चंपारण जबकि नौ थाने रोहतास में बनाए गए हैं।

By Rajat Kumar Edited By: Mohit Tripathi Published: Wed, 20 Mar 2024 07:36 PM (IST)Updated: Wed, 20 Mar 2024 07:36 PM (IST)
1300 से अधिक पुलिस थाने हो गए राज्य में। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में पुलिस थानों की संख्या 1300 से अधिक हो गई है। अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए गृह विभाग ने एक बार फिर 84 ओपी को थानों में अपग्रेड कर दिया है। राज्य कैबिनेट की स्वीकृति के बाद गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

loksabha election banner

पटना में मैनपुरा और गांधीघाट दो नए थाने बनाए गए हैं। इसके पूर्व फरवरी में 176 ओपी को थानों में अपग्रेड किया गया था। उस समय पटना में आइआइटी अमहारा, पंचमहला, सम्यागढ़, चित्रगुप्त नगर और लहसुना पांच नए थाने बनाए गए थे।

24 जिलों के 84 ओपी थानों में अपग्रेड 

विभागीय जानकारी के अनुसार, 24 जिलों के कुल 84 ओपी को पुलिस थानों में अपग्रेड किया गया है। इनमें सर्वाधिक दस थाने पूर्वी चंपारण जबकि नौ थाने रोहतास में बनाए गए हैं।

इसके अलावा, बक्सर में आठ, दरभंगा में सात, नालंदा व अररिया में छह-छह, बेगूसराय व गया में चार-चार, भोजपुर, कैमूर, सहरसा व नवगछिया में तीन-तीन, खगडि़या, जहानाबाद, भागलपुर, कटिहार व बांका में दो-दो नए थाने बनाए गए हैं।

इसके अलावा नवादा, औरंगाबाद, सारण, पश्चिमी चंपारण, वैशाली और सीतामढ़ी में एक-एक ओपी को थाने में अपग्रेड किया गया है। थानों में अपग्रेड होने के बाद यहां प्राथमिकी तो दर्ज होगी ही, पुलिसकर्मियों की संख्या और संसाधन भी बढ़ेंगे। डायल-112 सेवा को भी इन थानों से टैग किया जाएगा।

दो दर्जन नए रेल थाने भी हुए उत्क्रमित

पुलिस थानों के अलावा 24 रेल पुलिस पोस्ट को भी रेल थानों में अपग्रेड किया गया है। पटना रेल जिले में फतुहा, राजगीर, भभुआ, बिहटा, पटना साहिब, हाथीदह, बाढ़, तारेगना, डिहरी आन सोन पीपी को रेल थाना में अपग्रेड किया गया है।

यह भी पढ़ें: Baba Bageshwar: बिहार आएंगे बाबा बागेश्वर, इस जिले में होगा विशाल कार्यक्रम; सजेगा दिव्य दरबार

Bihar Politics: इधर पप्पू यादव की जाप का कांग्रेस में हुआ विलय, उधर पूर्णिया में बढ़ गई सियासी टेंशन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.