Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: पुलिसकर्मियों के लिए नीतीश सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला, अब इस काम के लिए मिलेंगे 2 लाख रुपये

    बिहार में पुलिस कर्मियों के लिए नीतीश सरकार ने एक बड़ा काम कर दिया है। दरअसल बिहार पुलिसकर्मियों के सहायता एवं कल्याण कोष में बदलाव किया गया है। अब कैंसर और किडनी-लिवर प्रत्यारोपण के लिए पुलिसकर्मियों को दो लाख का अनुदान मिलेगा। घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए एक लाख का चिकित्सा अनुदान भी मिलेगा। इससे पुलिस कर्मियों को काफी फायदा होगा।

    By Mukul Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 30 Nov 2024 07:55 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो पटना। राज्य के पुलिसकर्मियों के सहायता एवं कल्याण कोष में बदलाव किया गया है। कैंसर और किडनी-लिवर प्रत्यारोपण के लिए पुलिसकर्मियों को अब दो लाख का अनुदान मिलेगा। अभी तक यह राशि एक लाख रुपये थी।

    इसी तरह घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए भी अब पुलिसकर्मियों को एक लाख का चिकित्सा अनुदान मिल सकेगा। पहले इसकी व्यवस्था नहीं थी। पुलिस मुख्यालय के डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अक्टूबर माह में केंद्रीय प्रशासी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मियों के सहायता एवं कल्याण कोष के आवेदनों का निष्पादन भी हुआ है। मई के बाद 27 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 14 लाख 75 हजार की राशि अनुमोदित की गई है। अनुदान के 294 आवेदनों की समीक्षा कर 62 लाख 75 हजार मात्र की स्वीकृति दी गई है।

    पुलिस शिक्षा कोष से सहायता अनुदान के 573 आवेदन को स्वीकृत किया गया है, जिसके एवज में एक करोड़ तीन लाख 88 हजार की राशि की अनुशंसा की गई है।

    12 शहीदों के आश्रितों को तीन करोड़ का अनुदान

    • बिहार पुलिस परोपकारी कोष के तहत शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 25 लाख अनुदान देने का प्रविधान किया गया है।
    • इसके तहत वर्ष 2023 के अब तक कर्तव्य के दौरान शहीद हुए 12 पुलिस पदाधिकारियों के आश्रितों को कुल तीन करोड़ का अनुदान दिया जा चुका है।
    • बिहार पुलिस शिक्षा कोष के तहत एमबीबीएस और आइआइटी पाठ्यक्रम के लिए मिलने वाले अनुदान की राशि भी 48 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दी गई है।

    सोनपुर मेले में जनसंवाद कार्यक्रम से जुड़े छह लाख लोग

    सोनपुर मेले में बिहार पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे जनसंवाद के कार्यक्रम को आनलाइन प्लेटफार्म पर खूब सराहना मिल रही है। डीजी जीएस गंगवार ने बताया कि अभी तक चार विषयों पर चर्चा की गई है, जिसे छह लाख से अधिक लोगों ने देखा है।

    दिसंबर माह में हर्ष फायरिंग, रेलवे सुरक्षा, साइबर अपराध, नए आपराधिक काननू, महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े अपराध और यातायात आदि पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना पुलिस चेक पोस्ट बना यार्ड

    बारुण (औरंगाबाद) में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतार लगती है। वाहन खड़े रहते हैं जिस कारण दुर्घटना होती है। वाहनों की जांच के लिए जीटी रोड पर बारुण के पास चेक पोस्ट बनाया गया है। कई माह से सड़क पर वाहन को जब्त कर यहां रखा जाता है जिस कारण यार्ड बन गया है।

    सड़क पर खड़े वाहनों के कारण प्रतिदिन ट्रैफिक जाम रहता है। हादसा होने की संभावना बनी रहती है। समस्या बारुण थाना क्षेत्र के गेमन पुल के पास बने बारुण पुलिस चेक पोस्ट की है। यहां पुलिस, खनन, परिवहन एवं मध निषेध टीम के द्वारा हमेशा जांच अभियान चलाया जाता है। जब्त वाहनों को सड़क पर रखा जाता है।

    बारुण से डेहरी और औरंगाबाद से डेहरी की ओर जाने वाले वाहनों का यह मोड़ है। वाहनों के खड़ा होने से रास्ता संकीर्ण हो गया है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। एक बार में दो वाहनों को पार करने में दिक्कतें आती है। सड़क पर बालू बिखरे होने से बाइक गिरने की संभावना रहती है।

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर अघोषित रूप से पुलिस का कब्जा है। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि खनन, परिवहन एवं पुलिस के द्वारा नियमित जांच की जाती है। जांच के दौरान जब्त वाहनों को चेकपोस्ट पर रख जाता है जिस कारण वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है। वैसे इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दिया गया है।

    यह भी पढ़ें-