Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: पैक्स चुनाव के दौरान बवाल, मतदान के बाद जीते-हारे प्रत्याशियों के बीच हिंसक झड़प; 12 लोग गिरफ्तार

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 07:13 PM (IST)

    Bihar Crime News औरंगाबाद में शनिवार को बड़ी वारदात हुई है। पैक्स चुनाव के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली गांव में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई। फायरिंग की गई और पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया। घटनास्थल से शराब खोखा और एक कार जब्त की गई। पुलिस ने 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की है।

    Hero Image
    गिरफ़्तार आरोपितों को न्यायालय ले जाने के दौरान थाना पर मौजूद दोनों पक्ष के समर्थक।

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। पैक्स चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली गांव में शुक्रवार की रात दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई। सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। मामला बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय भी पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह विवाद शांत कराया तथा कार्रवाई करते हुए निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू और पराजित प्रत्याशी स्वर्णजीत कुमार सिंह के अलावा दोनों पक्ष से 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

    गिरफ्तार आरोपितों में रवींद्र सिंह, रविभूषण कुमार सिंह, राजकुमार, रत्नेश कुमार सिंह, पप्पू कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, भोला राम, निखिल कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह और राजू कुमार शामिल हैं। पुलिस ने सभी को शुक्रवार की शाम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से एक बोतल शराब, तीन खोखा और एक कार जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की है। विवाद करने वाले किसी पक्ष द्वारा प्राथमिकी नहीं कराई गई है।

    थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

    • थानाध्यक्ष ने बताया कि वे घटनास्थल पर मौजूद थे और वरीय पदाधिकारी को फायरिंग की गलत सूचना दी जा रही थी।
    • गिरफ्तार स्वर्णजीत ने बताया कि पुलिस जब पहुंची तो चालक कार छोड़कर भाग गया।
    • उसके भागने के बाद कार में खोखा और एक बोतल शराब रखा गया।
    • फंसाने की नियत से साजिश के तहत यह किया गया है।
    • चुनाव के बाद रविकर गांव के ब्राह्मण वोटरों को निर्वाचित अध्यक्ष समर्थकों द्वारा डराने और धमकाने की सूचना पर पराजित प्रत्याशी के समर्थक वहां पहुंचे। वहां से लौटने के दौरान यह घटना हुई।

    अररिया में पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, गंभीर

    उधर, पलासी (अररिया) में बरदबट्टा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार मंडल को शनिवार अपराह्न घर से कुछ दूर उरलाहा चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। घटना के समय पैक्स अध्यक्ष उरलाहा चौक पर अपनी कार में बैठे हुए थे। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आए।

    पीछे बैठा युवक उतरकर कार में अगली सीट पर बैठे पैक्स अध्यक्ष को नजदीक से गोली मार दी। गोली उनकी बायीं पसली में लगी है। घायल पैक्स अध्यक्ष को स्वजन सीएचसी पलासी ले गए। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जहांगीर आलम ने बताया कि गोली पसली में फंस गई है।

    प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उनका उपचार पूर्णिया में चल रहा है। पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार का कहना है कि घटना की जांच सहित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    घायल संतोष मंडल बरदबट्टा पंचायत की मुखिया सुषमा देवी के भैंसुर हैं। उन्हें गोली मारने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि इस फुटेज की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। फुटेज में गोली मारने वाला युवक हेलमेट पहने है। वह बाइक के पीछे बैठा था, जबकि चालक बिना हेलमेट का है।

    बाइक सवार दोनों युवक घटनास्थल पर पहुंचता है। चालक बाइक लेकर धीरे-धीरे आगे बढ़ता है और दूसरा युवक बाइक से उतरकर छोटा हथियार संभवत: पिस्टल लिए कार के समीप पहुंचता है और फायर झोंक देता है। गोली किस कारण मारी गई है, इसका फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

    यह भी पढ़ें-

    Prashant Kishor: 'पैसे और जाति के नाम पर...', हार के बाद पीके का एक और वार; फिर सीएम नीतीश पर बोला हमला

    कमर्शियल वाहन चलाने वालों की बल्ले-बल्ले! अब परिवार को भी मिलेगा बीमा का लाभ, सरकार ने निकाली नई योजना