Bihar Police Transfer: नीतीश सरकार एक्शन में! DSP रैंक के 22 अधिकारियों का तबादला, नोटिफिकेशन जारी
अधिसूचना के मुताबिक जिन अधिकारियों का तबादला किया है वे पूर्व से विभिन्न अनुमंडलों में तैनात थे। आदेश के मुताबिक एसडीपीओ लखीसराय राकेश कुमार को एसटीएफ पटना पुलिस में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं राज किशोर सिंह को सदर छपरा मुकुल कुमार रंजन को खगडिया अभिजीत कुमार सिंह को कटिहार अनोज कुमार को सदर नवादा दिवेश को बेनीपट्टी मधुबनी का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के डीएसपी रैंक के 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिन अधिकारियों का तबादला किया उनमें से अधिकांश को विभिन्न अनुमंडलों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में पदस्तापित किया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के मुताबिक जिन अधिकारियों का तबादला किया है वे पूर्व से विभिन्न अनुमंडलों में तैनात थे। आदेश के मुताबिक एसडीपीओ लखीसराय राकेश कुमार को एसटीएफ पटना पुलिस में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
राज किशोर सिंह को सदर छपरा की जिम्मेदारी
वहीं, राज किशोर सिंह को सदर छपरा, मुकुल कुमार रंजन को खगडिया, अभिजीत कुमार सिंह को कटिहार, अनोज कुमार को सदर नवादा, दिवेश को बेनीपट्टी मधुबनी, रविशंकर प्रसाद को बेलसंड सीतामढ़ी, गुलशन कुमार को रजौली नवादा और नवीन कुमार को मंझौल को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है।
सुरेंद्र कुमार को भेजा गया सुपौल
शिवम कुमार लखीसराय, विवेक कुमार शर्मा को दलसिंह सराय समस्तीपुर, सोनल कुमारी को रोसड़ा समस्तीपुर, अमरनाथ को मढौरा सारण, आनंद मोहन गुप्ता हथुआ गोपालगंज, नेहा कुमारी बलिया बेगूसराय, संजय कुमार पांडेय सदर औरंगाबाद, मुकेश कुमार साहा को फारबिसगंज अररिया, कृति कमल को अरवल, बीरेंद्र कुमार मेधावी को पटोरी समस्तीपुर, अजय कुमार को बारसोई कटिहार जबकि पुलिस उपाधीक्षक के रूप में मधेपुरा में तैनात सुरेंद्र कुमार को सुपौल और निखिल कुमार को अनमंडल पुलिस पदाधिकारी फतुहा सदर बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।