Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Bharti 2024: 9 दिसंबर से परीक्षा, NCL और EWS सर्टिफिकेट को लेकर उम्मीदवार परेशान

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 09:50 PM (IST)

    बिहार पुलिस में सिपाही के पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) 9 दिसंबर से शुरू हो रही है। लेकिन कई उम्मीदवार एनसीएल और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को लेकर परेशान हैं। उनका कहना है कि विज्ञापन जारी होने की तिथि से पहले का सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश दिया गया है जो उनके पास नहीं है। इस वजह से उन्हें पीईटी से वंचित होने का डर है।

    Hero Image
    NCL और EWS सर्टिफिकेट को लेकर उम्मीदवार परेशान

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर नियुक्ति के लिए नौ दिसंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 10 मार्च 2025 तक शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) गर्दनीबाग में सुबह सात बजे से आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के दिन ही अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन होगा, इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा की तिथि में अब चंद दिन शेष हैं। वहीं, एनसीएल और ईब्लयूएस सर्टिफिकेट को लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि पर्षद ने विज्ञापन जारी होने की तिथि से पहले का एनसीएल और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश दिया है।

    क्वालीफाई करने वाले अधिसंख्य अभ्यर्थियों के पास पूर्व का सर्टिफिकेट नहीं है। ऐसी स्थिति में शारीरिक दक्षता परीक्षा से वंचित होने के अतिरिक्त उनके पास कोई विकल्प नहीं है। अभ्यर्थी प्रियंका ने बताया कि परेशानी में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी शामिल हैं। राज्य सरकार को पूरे मामले पर संज्ञान लेने की जरूरत है।

    अभ्यर्थियों को देना होगा शपथ पत्र:

    लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त 2024 में छह चरणों में सात से 28 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 11,95,101 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 14 नवंबर को परिणाम जारी किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों की संख्या एक लाख सात हजार 79 है, इसमें 67,518 पुरुष एवं 39,550 अभ्यर्थी महिला एवं 11 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी है।

    पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर अपलोड कार्यक्रम के अनुसार ही अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। प्रत्येक दिन 1600 पुरुष एवं 1400 महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

    अभ्यर्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होने, गर्भवती नहीं होने, किसी तरह के उत्तेजक, मादक, प्रतिबंधित दवाओं का सेवन नहीं करने का घोषणा पत्र भी देना होगा। परीक्षा में किसी तरह की धांधली को पकड़ने के लिए कई स्तर पर तकनीकी उपकरणों का उपयोग किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- CLAT Result 2025: इस दिन जारी होगा क्लैट परीक्षा का परिणाम, रजिस्ट्रेशन की तारीख भी आई सामने

    ये भी पढ़ें- उत्तर बिहार में 3 बिजली योजनाओं स्वीकृति, 42 नए शक्ति उपकेंद्रों का होगा निर्माण; विकास को मिलेगा बढ़ावा