CLAT Result 2025: इस दिन जारी होगा क्लैट परीक्षा का परिणाम, रजिस्ट्रेशन की तारीख भी आई सामने
क्लैट परीक्षा 2025 का परिणाम 10 दिसंबर को जारी किया जाएगा। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट और आवंटन से संबंधित विस्तृत कैलेंडर जारी किया है। नामांकन काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू होगी। पहली आवंटन सूची 26 दिसंबर को जारी की जाएगी। जिसके बाद अभ्यर्थियों के पास भुगतान करने और च्चाइस के लिए चार जनवरी 2025 तक लिंक उपलब्ध होगा।

जागरण संवाददाता, पटना। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT Result 2025) का परिणाम 10 दिसंबर को जारी किया जाएगा। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट व आवंटन से संबंधित विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है। एक दिसंबर को आयोजित परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति की तिथि मंगलवार को समाप्त हो गई। अभ्यर्थियों की आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की समीक्षा के बाद नौ दिसंबर को फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा।
10 को परिणाम जारी होने के साथ ही नामांकन के लिए आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक कंसोर्टियम आफ नेशनल ला यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड होगा।
पहली आवंटन सूची 26 दिसंबर को जारी की जाएगी, जिसके बाद अभ्यर्थियों के पास भुगतान करने और च्चाइस के लिए चार जनवरी, 2025 तक लिंक उपलब्ध होगा। दूसरी आवंटन सूची 10 जनवरी को जारी की जाएगी, भुगतान और च्वाइस के लिए 16 जनवरी तक लिंक उपलब्ध होगा।
तीसरी आवंटन सूची 24 जनवरी को जारी की जाएगी। भुगतान और च्वाइस के लिए 30 जनवरी तक का समय होगा। चौथी और पांचवीं आवंटन सूची क्रमशः 20 और 29 मई को जारी की जायेगी।
जेईई एडवांस दो पालियों में 18 मई को
जेईई एडवांस-2025 का आयोजन रविवार 18 मई को होगा। इसकी घोषणा सोमवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर ने कर दी है। परीक्षा दो पालियों सुबह 9:00 से 12:00 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। जेईई एडवांस-2024 में एक लाख 80 हजार 200 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस बार जेईई मेन में 16 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इसमें श्रेणीवार शीर्ष 2.50 लाख अभ्यर्थी एडवांस में शामिल होने के योग्यता प्राप्त करेंगे।
जेईई एडवांस में पेपर की मार्किंग स्कीम पहले से निर्धारित कर सूचित नहीं किया जाता है। अभ्यर्थी को परीक्षा से आधा घंटा पहले दिशा-निर्देश में ही प्रश्नाें की संख्या और मार्किंग स्कीम की जानकारी दी जाती है। इसमें प्रश्न मैचिंग लिस्ट टाइप, इंटीजर टाइप, सिंगल करेक्ट, मल्टीपल करेक्ट कांप्रिहेंशन पैरेग्राफ बेस्ड जैसे अलग-अलग पैटर्न पर प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के सवालों के रिपीट होने की संभावनाएं काफी कम होती है।
पिछले चार वर्षां से जेईई एडवांस में पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों 180 अंक के थे। कुल 360 अंकों पर मेधा सूची का प्रकाशन किया गया। फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स से 120-120 अंक के प्रश्न पूछे गए। पटना साइंस कालेज के प्रो. अशोक कुमार झा ने बताया कि जेईई एडवांस की जिम्मेवारी के पुरानी आइआइटी को रोटेशन के आधार पर दिया जाता है। इस बाद इसका संचालन आइआइटी कानपुर कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।