Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar High Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट, सीमावर्ती जिलों में विशेष चौकसी

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:17 PM (IST)

    कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और प्रधानमंत्री मोदी की बिहार यात्रा के मद्देनज़र बिहार में हाई अलर्ट जारी किया गया है। नेपाल और बांग्लादेश से सटे सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। पटना बोधगया और राजगीर जैसे पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। डीजीपी ने सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

    Hero Image
    पहलगाम में निरीक्षण करते भारतीय सुरक्षा अधिकारी। पीटीआई

    राज्य ब्यूरो, पटना। कश्मीर के पहलगाम की आतंकी घटना (Pahalgam Terror Attack) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने बिहार के सभी जिलों को हाई अलर्ट करते हुए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। खासकर नेपाल और बांग्लादेश से सटे सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ाने और 24 घंटे पेट्रोलिंग करने का आदेश जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा पटना, बोधगया, राजगीर समेत अन्य प्रमुख पर्यटन केंद्रों पर भी सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई गई है। पटना और दरभंगा एयरपोर्ट भी सुरक्षा-व्यवस्था और सुदृढ़ करने को कहा गया है।

    डीजीपी ने की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा

    सूत्रों के अनुसार, डीजीपी विनय कुमार ने बुधवार को सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब दो घंटे तक बैठक कर सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस के वरीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सुरक्षा एवं अतिरिक्त बलों की भी मदद लेने को कहा गया है।

    सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा को लेकर एसएसबी के शीर्ष अधिकारियों से भी फोन पर बात की गई है। सभी सीमावर्ती जिले को चौबीसों घंटे निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। सीमा पार से आने वाले लोगों की सघन जांच करने को कहा गया है। पुलिस मुख्यालय स्तर से भी जिलों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।

    बिहार नहीं आएगा मनीष रंजन का शव, बंगाल में होगा अंतिम संस्कार

    पहलगाम के आंतकी हमले में मारे गए रोहतास के मनीष रंजन का शव बिहार नहीं लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार बंगाल के पुरुलिया में होने की उम्मीद है।

    डीजीपी विनय कुमार ने मीडिया के सवाल पर बताया कि मनीष सेंट्रल एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर थे। उनकी पोस्टिंग दक्षिण भारत में थी। उनकी ससुराल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में है। उनका अंतिम संस्कार वही होने की उम्मीद है। रोहतास में उनके परिवार का कोई करीबी सदस्य नहीं रहता है।

    ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: 'मेरा दिल टूट रहा है...', घाटी से पर्यटकों को जाता देख भावुक हुए CM उमर अब्दुल्ला

    ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: 'जम्मू-कश्मीर में फंसे यात्रियों को डरने की जरूरत नहीं', कटड़ा सहित इन जिलों से रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन