Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: 'जम्मू-कश्मीर में फंसे यात्रियों को डरने की जरूरत नहीं', कटड़ा सहित इन जिलों से रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 06:27 PM (IST)

    Pahalgam Attack उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि आवश्यकता को देखते हुए हमने सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिए उनके गृह नगर लौटने के लिए तत्काल एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। यह ट्रेन श्री वैष्णो देवी कटरा से चलकर उधमपुर जम्मू पठानकोट जालंधर अंबाला कुरुक्षेत्र और पानीपत जैसे कई अन्य स्टेशनों पर रुकती हुई गुरुवार सुबह 930 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब वहां मौजूद पर्यटक अपनी छुट्टियां रद कर रहे हैं और अपने-अपने शहरों को लौटना चाहते थे। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या अचानक से बढ़ गई है। रेलवे ने वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए आगे आया है। उत्तर रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने की विशेष ट्रेन की व्यस्था 

    उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि आवश्यकता को देखते हुए हमने सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिए उनके गृह नगर लौटने के लिए तत्काल एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है।

    यह ट्रेन श्री वैष्णो देवी कटरा से चलकर उधमपुर, जम्मू, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और पानीपत जैसे कई अन्य स्टेशनों पर रुकती हुई गुरुवार सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। उपाध्याय ने कहा कि इस ट्रेन में सात सामान्य, आठ स्लीपर और तीन एसी कोच हैं।

    यात्रियों की संख्या पर सरकार की नजर 

    उन्होंने कहा कि यदि यात्रियों की संख्या इस ट्रेन की क्षमता से अधिक होती है, तो हमारे पास जल्द से जल्द ऐसी और विशेष ट्रेनें चलाने की बैकअप योजना है। उपाध्याय ने कहा कि उत्तर रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन के समय और उनकी सेवाओं के बारे में सहायता करने के लिए जम्मू तवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी खोले हैं।

    इसके अलावा, इसने जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो 0191-2470116 है। जम्मू क्षेत्र में रहने वाले लोग ट्रेन सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए 1072 डायल भी कर सकते हैं। अन्य हेल्पलाइन नंबर श्री मां वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के लिए 01991-234876 और उधमपुर स्टेशन के लिए 7717306616 हैं।

    यह भी पढ़ें: Rajnath Singh: 'पर्दे के पीछे छिपे मास्टरमाइंड को नहीं छोड़ेंगे' पहलगाम अटैक पर बोले रक्षा मंत्री- ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी

    comedy show banner
    comedy show banner