Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rajnath Singh: 'पर्दे के पीछे छिपे मास्टरमाइंड को नहीं छोड़ेंगे' पहलगाम अटैक पर बोले रक्षा मंत्री- ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:56 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कल (मंगलवार) पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। उन्होंने आगे कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। हम न सिर्फ इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे बल्कि पर्दे के पीछे के किरदारों तक भी पहुंचेंगे।

    Hero Image
    Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह ने दी प्रतिक्रिया

    एएनआई, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिक सहित 26 लोगों की जान चली गई। श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक, हाईलेवल मीटिंग चल रही है।

    इसी बीच राजनाथ सिंह ने आतंकी हमले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, "कल पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई।"

    आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब: राजनाथ सिंह

    राजनाथ सिंह ने आगे कहा,"मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। हम न सिर्फ इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे बल्कि पर्दे के पीछे के किरदारों तक भी पहुंचेंगे। आरोपियों को जल्द ही जोरदार और स्पष्ट जवाब मिलेगा, यह मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता, अखिलेश और मायावती सहित कई विपक्षी नेताओं ने भी की निंदा

    बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हिंसा का यह कृत्य पूरी तरह से ¨नदनीय है। माकपा महासचिव एमए बेबी ने भी आतंकी हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा कि दो टीमें जम्मू-कश्मीर भेजी गई हैं। इस हमले में हमारे राज्य के लोग भी मारे गए हैं।

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। केंद्र सरकार को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित करना चाहिए। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सरकार को इस घटना को पूरी गंभीरता से लेना चाहिए और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी आतंकी हमले की निंदा की।

    तीनों सेना प्रमुख के साथ दिल्ली में रक्षा मंत्री की हाईलेवल मीटिंग

    बता दें कि  देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की।

    सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री को पहलगाम और पूरे जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी है।

    दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह 

    वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,"भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकवादी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"

    आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

     आतंकी हमले के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था," इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।" उन्होंने आगे कहा था कि "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।'

    तीन आतंकियों की हुई पहचान 

    बता दें कि इस वीभत्स हत्याकांड में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं। इस वीभत्स आतंकवादी हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के शामिल होने का संदेह है।

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: लश्कर का मुखौटा और ISI की ढाल... कौन है आतंकी संगठन TRF, कहां छिपा है इसका सरगना?