Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: घर की छत पर करें फल-फूल और सब्जी की खेती, नीतीश सरकार देगी सब्सिडी

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 01:46 PM (IST)

    बिहार में छत पर फल-फूल और सब्जियों की खेती करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार इसके लिए अनुदान दे रही है। अगर आपके पास खुद का घर है या फिर फ्लैट हो जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए प्रति इकाई 300 वर्ग फीट लागत से 75 प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा।

    Hero Image
    छत पर खेती के लिए अनुदान दे रही बिहार सरकार

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के चार शहर में कम कीमत में पौधों समेत गमलों की आपूर्ति कर कृषि विभाग अपार्टमेंट की छत और निजी घरों की छत पर फल-फूल एवं सब्जियों की खेती के लिए लोगों को प्रेरित करेगा। कृषि मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीठापुर स्थित कृषि भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मंत्री ने चालू वित्तीय वर्ष में राज्य में चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

    पहले चरण में इन जिले के लोगों को मिलेगा लाभ

    • पहले चरण में योजना का लाभ राजधानी के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी एवं खगौल तथा भागलपुर, गया एवं मुजफ्फरपुर जिले के शहरी क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।

    कौन ले सकता है योजना का लाभ

    • इस योजना में ऐसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेंट में फ्लैट हो या फिर जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो लाभ उठा सकते हैं।
    • वहीं, स्वयं का मकान होने की स्थिति में छत पर 300 वर्ग फीट खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेंट की स्थिती में अपार्टमेंट की पंजीकृत सोसाईटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

    योजना में प्रति इकाई 300 वर्ग फीट का इकाई लागत 48 हजार 574 एवं अनुदान 75 प्रतिशत अर्थात 36430.50 तथा शेष 12143.50 रुपये लाभार्थी द्वारा देय होगा।

    इन योजनाओं की भी हुई समीक्षा

    कृषि मंत्री ने समीक्षा बैठक में नलकूप योजना, बीज मसाले एवं सहजन योजना, राज्य योजना अंतर्गत सब्जी विकास योजना तथा प्याज भंडारण संरचना औऱ मखाना भंडार गृह निर्माण सहित कई योजनाओं की भी समीक्षा की।

    जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम, हाल ही में शुरू की गई ड्रोन दीदी योजना, वर्षा आधारित कृषि योजनाओं और पौधा संरक्षण एवं उपादान समेत बिहार राज्य जैविक मिशन अंतर्गत चल रही योजनाओं के प्रगति की भी जानकारी ली।

    कृषि मंत्री ने पदाधिकारियों से चालू वित्तीय वर्ष में चलाई जा रही बागवानी विकास कार्यक्रमों के प्रगति की अद्यतन जानकारी ली। कृषि विभाग द्वारा राज्य में चल रही उद्ययानिक फसलों की व्यवसायिक खेती को बढावा देने से संबंधित योजना में राज्य योजना अंतर्गत मखाना विकास योजना, मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन अंतर्गत आम विकास योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

    उन्होंने कहा कि राज्य के हर किसानों तक कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है, ताकि हकिसान खुशहाल और समृद्ध बन सके।

    उन्होंने राज्य स्कीम मद से छत पर बागवानी अंतर्गत गमलों एवं फार्मिंग बेड योजना पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी की उपज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही इस योजना की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाई जाए।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार में इंडस्ट्री लगाने की तैयारी हुई तेज, नीतीश सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

    Bihar Police Promotion: बिहार पुलिस सेवा के 5 अधिकारियों का IPS में हुआ प्रमोशन, नामों की लिस्ट आई सामने