Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Promotion: बिहार पुलिस सेवा के 5 अधिकारियों का IPS में हुआ प्रमोशन, नामों की लिस्ट आई सामने

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 07:47 AM (IST)

    Bihar Police News बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) में प्रोन्नति दी गई है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है और इन अधिकारियों को बिहार कैडर प्रदान किया गया है। ये अधिकारी एक वर्ष के लिए परिवीक्षा पर रहेंगे और इंडक्शन प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। जिन अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है उनका नाम भी सामने आया है।

    Hero Image
    बिहार पुलिस सेवा के 5 ऑफिसर बने IPS (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) में प्रोन्नति दी गई है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। इसकी प्रति राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ संघ लोक सेवा आयोग के सचिव आदि को भी भेजी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन अधिकारियों को IPS में मिला प्रमोशन

    बिहार के जिन पुलिस पदाधिकारियों को आइपीएस में प्रोन्नति दी गई है, उनमें अंजनी कुमार, रविश कुमार, राजेश कुमार, रामानंद कुमार कौशल और संजय कुमार शामिल हैं। इन सभी को बिहार कैडर प्रदान किया गया है।

    अधिसूचना के अनुसार, आइपीएस में प्रोन्नति पाने वाले पांचों अधिकारी एक वर्ष के लिए परिवीक्षा पर रहेंगे। सभी पदाधिकारियों को इंडक्शन प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।

    बता दें कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) भारत सरकार की एक प्रमुख पुलिस सेवा है, जो देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है।

    IPS की ड्यूटी

    • कानून व्यवस्था का रखरखाव: आईपीएस अधिकारी कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अपराध को रोकने के लिए जिम्मेदार होते हैं।
    • अपराध जांच: आईपीएस अधिकारी अपराध की जांच करते हैं और अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई करते हैं।
    • सुरक्षा प्रबंधन: आईपीएस अधिकारी महत्वपूर्ण व्यक्तियों और स्थानों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं।
    • पुलिस प्रशासन: आईपीएस अधिकारी पुलिस बल के प्रशासन और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होते हैं।
    • नीति निर्माण: आईपीएस अधिकारी पुलिस संबंधी नीतियों के निर्माण में भाग लेते हैं।
    • आपदा प्रबंधन: आईपीएस अधिकारी आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों में भाग लेते हैं।
    • सामुदायिक पुलिसिंग: आईपीएस अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग के लिए जिम्मेदार होते हैं और समुदाय के साथ मिलकर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कार्य करते हैं।

    IPS के रूप में कैसे होता है प्रमोशन

    IPS के रूप में प्रमोशन की प्रक्रिया में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक में अधिकारियों के प्रदर्शन और अनुभव का मूल्यांकन किया जाता है। इसके बाद, प्रमोशन के लिए चयनित अधिकारियों को नए पदों पर नियुक्त किया जाता है।

    यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि प्रमोशन की प्रक्रिया में कई कारक शामिल होते हैं, जिनमें अधिकारी का प्रदर्शन, अनुभव, और विभागीय नीतियां शामिल हैं। बता दें कि बिहार पुलिस सेवा और बिहार प्रशासनिक सेवा भर्ती की परीक्षा बीपीएससी के द्वारा ली जाती है। इसमें अच्छी रैंक लाने वाले अभ्यर्थियों को डीवाईएसपी बनाया जाता है।

    Sitamarhi News: सीतामढ़ी के लोगों की बल्ले-बल्ले, सरकार देने जा रही बड़ी सौगात; 500 एकड़ भूमि तलाशने के आदेश

    Bihar Picnic Spot: बिहार की यह जगह पिकनिक मनाने के लिए है नंबर वन, नए साल पर परिवार के साथ ले सकते हैं मजा