Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के 2 जिलों में खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया शुरू, 6 हजार करोड़ का खनिज भंडार होने का अनुमान

    Updated: Thu, 01 Aug 2024 10:17 PM (IST)

    Bihar News जमुई जिले के मजोस में करीब 0.812 वर्ग किमी इलाके में जी-2 ग्रेड का करीब 48.40 मीट्रिक टन मैग्नेटाइट का भंडार होने का अनुमान है। वहीं रोहतास जिले के भोरा कटरा में करीब 1.359 वर्ग किमी इलाके में जी-2 ग्रेड का करीब 33.25 मीट्रिक टन चूना-पत्थर होने का अनुमान है। इसकी अनुमानित आरक्षित कीमत करीब 1761.42 करोड़ रुपये है।

    Hero Image
    बिहार के 2 जिलों में खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया शुरू (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: खान एवं भू-तत्व विभाग ने टेंडर अप्रूवल कमेटी की अनुशंसा के बाद केंद्र से आवंटित तीन खनिज ब्लाक की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन खनिज ब्लाक की नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की है उनमें जमुई जिले में मैग्नेटाइट के दो ब्लाक और रोहतास जिले की चूना पत्थर की एक ब्लाक शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक राशि जमा करने की तिथि 20 सितंबर

    आने वाली 21 अगस्त को प्री-बिड कांफ्रेंस आयोजित की गई है। अगले महीने 13 तारीख तक खनिज ब्लाक के निविदा दस्तावेज खरीदे जा सकेंगे। जबकि तकनीकी बोली और प्रारंभिक राशि जमा करने की तिथि 20 सितंबर निर्धारित की गई है।

    बता दें कि केंद्र सरकार ने बिहार को जिन खनिज ब्लाक का आवंटन दिया है उनका सरकार ने अनुमानित आरक्षित मूल्य 6090.93 करोड़ रुपये तय किया है।

    जमुई जिले में खनिज का भंडार

    जमुई जिले के मजोस में करीब 0.812 वर्ग किमी इलाके में जी-2 ग्रेड का करीब 48.40 मीट्रिक टन मैग्नेटाइट (लौह अयस्क) का भंडार होने का अनुमान है। इसका अनुमानित आरक्षित मूल्य 3817.60 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। जमुई जिले के भंटा में करीब 0.169 वर्ग किमी इलाके में जी-3 ग्रेड का करीब 6.49 मीट्रिक टन मैग्नेटाइट (लौह अयस्क) होने का अनुमान है। इसका आरक्षित मूल्य 511.91 करोड़ है।

    रोहतास में चूना पत्थर का भंडार

    रोहतास के भोरा कटरा में करीब 1.359 वर्ग किमी इलाके में जी-2 ग्रेड का करीब 33.25 मीट्रिक टन लाइम स्टोन (चूना-पत्थर) होने का अनुमान है। इसकी अनुमानित आरक्षित कीमत करीब 1761.42 करोड़ रुपये है। सरकार ने ई-नीलामी के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर के रूप में एसबीआइ कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड जबकि आक्शन प्लेटफार्म के रूप में मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन लिमिटेड की सेवा ली हुई है।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: बिहटा-औरंगाबाद के बीच बिछेगी रेल लाइन, भूमि अधिग्रहण को लेकर नई जानकारी आई सामने

    Sheohar News: सीतामढ़ी-शिवहर में रेल पुल निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, लोगों में उत्साह, वर्ष 2006-2007 में मिली थी स्वीकृति