Bihar News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, सुधा की तर्ज पर खुलेगा तरकारी आउटलेट; मिलेंगी ताजी सब्जियां
बिहार के लोगों को जल्द ही तरकारी आउटलेट पर ताजी सब्जियां मिलेंगी इसके लिए सहकारिता विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। तरकारी आउटलेट के लिए जिन जिलों में जमीन मिल गई है वहां जल्द ही दुकानें तैयार कर सब्जी विक्रेताओं को दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्हें परिचय पत्र और रिटेल कोड भी मिलेगा। मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इस विषय में अधिकारियों के साथ बैठक की।
राज्य ब्यूरो, पटना। सहकारिता विभाग ने राजधानी पटना समेत अन्य जिला मुख्यालयों में कॉम्फेड के सुधा रिटेल आउटलेट की तर्ज पर तरकारी आउटलेट खोलने का निर्देश दिया है। आउटलेट के लिए फैब्रिकेटेड दुकानों का निर्माण होगा।
रिटेल कोड भी मिलेगा
इसके लिए जिन जिलों में जमीन उपलब्ध हुई है, वहां पर जल्द ही दुकानें तैयार कर सब्जी विक्रेताओं को सौंपा जाएगा। इसके साथ ही दुकानदारों को बकायदा परिचय पत्र और रिटेल कोड भी दिया जाएगा।
वेजफेड के तरकारी आउटलेट पर ताजी सब्जियां ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएंगी। इस संबंध में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शनिवार को वेजफेड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिया।
डीप फ्रीजर की सुविधा
- अगर किसी बाजार क्षेत्र में जहां सब्जी बिक्री की संभावना है, वहां भी संयुक्त रूप से सब्जी बिक्री एवं दूध बिक्री हेतु तरकारी सुधा आउटलेट खोलने के लिए एकसाथ भूमि उपलब्ध कराने का कहा गया है।
- सब्जियां खराब न हो, इसके रखरखाव हेतु डीप फ्रीजर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आउटलेट पर सुधा के उत्पादों को भी रखा जाएगा।
पटना : विकास योजनाओं का लक्ष्य ससमय करें पूरा
कार्यालयों की कार्य संस्कृति सुदृढ़ करने के लिए सबसे पहली शर्त सभी कर्मियों तथा पदाधिकारियों की ससमय उपस्थिति है। सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आम जनता को अपनी समस्याओं के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़े।
इसके लिए हर स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदार होना पड़ेगा। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान यह कहा।
उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए विद्यालय भवनों एवं छात्रावासों के निर्माण सहित अन्य मामले, जिनमें जमीन की जरूरत है उसके लिए राजस्व विभाग के पदाधिकारियों से समन्वय कर तेजी लाएं।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम में लंबित आवेदनों के तेजी से निपटारे का निर्देश दिया।
कहा कि हर घर तक पक्की गली-नाली योजना के शेष कार्य मार्च तक पूरा कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए 309 ग्राम पंचायतों तथा पांच नगर पंचायतों में 438 स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया गया है।
उन्होंने शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए जिला खेल पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के तहत 177 पंचायतों में मैदान का निर्माण चल रहा है।
इसमें एसडीओ तेजी लाएं। मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अजा-अजजा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।