Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: गया में NDA का शक्ति प्रदर्शन, मांझी-चिराग और सम्राट ने लालू यादव पर साधा निशाना

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 04:58 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि 15 वर्षों में बिहार के गरीबों के लिए आरक्षण नहीं देकर सिर्फ अपने परिवार को आरक्षण पहुंचाकर आगे बढ़ाना का काम किया है। लालू ने परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति कर दोनों बेटियों को टिकट दिया। मुझे उम्मीद है कि एनडीए बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेगा।

    Hero Image
    गया में NDA का शक्ति प्रदर्शन, मांझी-चिराग और सम्राट ने लालू यादव पर साधा निशाना

    सुभाष कुमार, गया। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को राजग गठबंधन के उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने अपने समर्थक और प्रस्तावक के साथ समाहरणालय में जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित नामांकन सभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत प्रदेश भर के नेताओं की उपस्थिति रही। नामांकन सभा में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बनना बिहारियों के लिए जरूरी है।

    '15 वर्षों में बिहार के गरीबों के लिए...'

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 15 वर्षों में बिहार के गरीबों के लिए आरक्षण नहीं देकर सिर्फ अपने परिवार को आरक्षण पहुंचाकर आगे बढ़ाना का काम किया है। लालू ने परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति कर दोनों बेटियों को टिकट दिया। मुझे उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी 40 में से 40 सीटों पर एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी।

    पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए राजग गठबंधन के उम्मीदवार को जिताएं- चिराग

    लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए राजग गठबंधन के उम्मीदवार जीतन राम मांझी को जिताएं। इनके नेतृत्व में ही गया जिले का विकास संभव हो पाएगा। मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था पहले से अधिक मजबूत हुई है। अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश का राजस्व भी बढ़ रहा है। मौजूदा समय में उनके हाथों को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है।

    विधान पार्षद जीवन कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों की सरकार है। केंद्र में पुन:मोदी सरकार के लिए जीतन राम मांझी को विजयी बनाने का आह्वान किया। औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह ने कहा कि आप ऐसा जनप्रतिनिधि चुने, जो दलितों के मसीहा हो। जीतन राम मांझी दलितों के मसीहा है। सबको साथ लेकर चलने वाले नेता है। यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है, जो राष्ट्रवाद के नाम पर लड़ा जा रहा है।

    स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दो धाराओं के बीच की लड़ाई है, विपक्ष विकास विरोधी है तो वहीं केंद्र की मोदी सरकार 10 वर्षों से निरंतर विकास कर रही है। जिन लोगों ने देश को लूटने का काम किया है उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। आप सबका एक-एक बहुमूल्य वोट एनडीए को मिलेगा।

    गया जिले के विकास के हर संभव करेंगे प्रयास: मांझी

    राजग प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ठेठ मगही भाषा में कहा कि 44 वर्षों के राजनीतिक यात्रा में संयोगवश चुनाव लड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। हमें लगता है की काम करना कुछ बाकी रह गया था तभी मन में सोचा की चुनाव लड़ा जाए।

    मंच से मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए गया जिले के विकास के हर संभव प्रयास किया। अगर फिर एक बार मौका मिला तो फल्गु नदी, निरंजना नदी और मुहाने नदी को एक साथ जोड़कर बिथो में बियर बांध बनाया जाएगा। सोन नदी का पानी फल्गु नदी में लाने के लिए प्रयास करेंगे तभी इस क्षेत्र में सुखाड की समस्या समाप्त होगी। फल्गु समेत दक्षिण बिहार की तमाम छोटी बड़ी नदियों की उड़ाही कर सदानीरा बनाने का काम करेंगे।

    पर्यटन के दृष्टिकोण से गया और बोधगया में क्रमशः विष्णुपद कारिडोर और बुद्धिस्ट कारिडोर बनाया जाएगा। साथ में फल्गु नदी के दोनों किनारे सड़क का निर्माण होगा। उन्होंने आम मतदाताओं से आग्रह किया कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार के लिए मुझे एक बार जिताएं।

    ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान को बड़ा झटका! अब इस दिग्गज नेता ने छोड़ा LJPR का साथ, कहा- मेरे साथ धोखा हुआ

    ये भी पढ़ें- BJP के साथ होगा 'खेला'! Lalu Yadav की 'लालटेन' थाम सकता है ये दिग्गज नेता, क्लियर कर दी सारी बात

    comedy show banner
    comedy show banner