Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: लॉरेंस के नाम पर मंत्री से रंगदारी मांगने वाला आजमगढ़ से गिरफ्तार, स्कैनर भेज मांगे थे रुपये

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 06:04 PM (IST)

    बिहार में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में संजय यादव को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है। संजय ने वॉट्सएप पर मंत्री को स्कैनर भेजकर रुपये की मांग की थी। पुलिस को आरोपित की फोन लोकेशन आजमगढ़ की मिली।

    Hero Image
    लॉरेंस बिश्नोई और संतोष कुमार सिंह। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के नाम पर श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपित संजय यादव को कोतवाली पुलिस ने ढूंढ़ निकाला। वह उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के फुलपुर थानांतर्गत चित्रवाल मुंडीयार का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की रात संजय को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और बुधवार तड़के पुलिस उसे साथ लेकर पटना लौट आई। वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया। इसकी जानकारी सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने दी।

    स्कैनर भेज मांगे थे रुपये

    मंगलवार को नियोजन भवन कार्यालय में कामकाज निपटाने के दौरान संजय ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मंत्री को कॉल की थी। इसके बाद उनसे 30 लाख रुपये मांगे थे। रकम देने के लिए संजय ने वॉट्सएप पर स्कैनर भेजा था।

    पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर का विवरण निकाला और लोकेशन आजमगढ़ की मिली। इसके बाद डीआइयू की टीम वाहन से वहां कूच कर गई।

    मुंबई में मजदूरी करता था संजय

    संजय मुंबई में मजदूरी करता था। अक्टूबर 2024 में उसकी नौकरी छूट गई, जिसके बाद वह घर लौट आया। वह अक्सर इंटरनेट मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई की खबरें पढ़ता था। उससे वह काफी प्रभावित हुआ और उसे लगा कि लारेंस का नाम लेने पर सामने वाला डर कर आसानी से रुपये दे देगा।

    यही कारण था कि उसने गैंगस्टर के नाम का उपयोग किया। मंत्री के बारे में भी संजय ने इंटरनेट से जानकारी जुटाई थी।

    मंत्री को अनजान नंबर से आया कॉल

    उल्लेखनीय है कि मंत्री संतोष सिंह जब कार्यालय का कामकाज निपटा रहे थे, तभी उन्हें अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को लॉरेंस बिश्नोई बताया और 30 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद मंत्री ने कॉल काट दिया। दो बार उसी नंबर से कॉल आया, मगर उन्होंने रिसीव नहीं किया।

    तीसरी बार में उनसे कहा गया कि जिस तरह बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है, तेरी भी होगी। कॉल करने वाले मंत्री को उनकी गाड़ी का नंबर बताया और पूछा कि वे कहां हैं।

    मंत्री ने उसे कार्यालय में आदमी को भेज कर रुपये देने की बात कही तो उसने वॉट्सएप पर यूपीआई का स्कैनर भेजा और कहा कि जिससे भी कहना होगा, कह देना। रुपये नहीं मिले तो जहां भी होगे, वहीं मार दूंगा।

    ये भी पढ़ें- Buxar News: 24 घंटे के अंदर बक्सर में 13 लोगों की गिरफ्तारी, SP शुभम आर्य ने लिया एक्शन; बदमाशों में खौफ

    ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बड़ी वारदात, घर में घुसकर एक ही परिवार के 3 लोगों मारी गोली; एक युवक की मौत