Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Metro In Bihar: 4 शहरों में मेट्रो का रूट फाइनल, गया में होंगे सबसे ज्यादा 28 स्टेशन; पढ़ें डिटेल

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    बिहार के चार प्रमुख शहरों पटना गया दरभंगा भागलपुर और मुजफ्फरपुर में मेट्रो चलाने के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। गया में सबसे लंबा 36 किमी का मेट्रो रेल रूट चलाने का प्रस्ताव है। वहीं दरभंगा में सबसे छोटा 18.8 किमी मेट्रो रेल रूट का प्रस्ताव दिया गया है। बता दें कि चारों शहरों में मेट्रो के दो-दो रूट बनाए गए हैं।

    Hero Image
    गया में सबसे लंबा मेट्रो रूट, दरभंगा में सबसे छोटा (सांकेतिक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। पटना के बाद राज्य के चार और प्रमुख शहरों में मेट्रो चलाने के लिए सर्वे (Bihar Metro Update) का काम पूरा हो गया है। इसमें सबसे लंबा 36 किमी का मेट्रो रेल रूट गया में चलाने का प्रस्ताव है। मेट्रो के जरिए गया को बोधगया और एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दरभंगा में सबसे छोटा 18.8 किमी मेट्रो रेल रूट का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा, भागलपुर में 24 किमी और मुजफ्फरपुर में 21.25 किमी मेट्रो रूट का प्रस्ताव सर्वे के बाद बनाया गया है। चारों शहरों में मेट्रो के दो-दो रूट बनाए गए हैं।

    नगर विकास एवं आवास विभाग इस रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग ने रेलवे की एजेंसी राइट्स को चारों सर्वे में मेट्रो सर्वे का काम सौंपा जो पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था।

    एजेंसी ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट, कंप्रिहेन्सिव माेबिलिटी प्लान और अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट नगर विकास को सौंप दी है। एजेंसी ने जनप्रतिनिधियों और लोगों के सुझाव भी भेजे हैं।

    हालांकि, इन शहरों में 20 किमी लंबाई में ही मेट्रो रूट का प्रस्ताव है। बावजूद एजेंसी को प्राप्त सुझाव के बाद तैयार रिपोर्ट में इसकी लंबाई बढ़ गई है। मालूम हो कि पटना में करीब 32 किमी लंबे मेट्रो रूट पर काम चल रहा है। इसमें 24 स्टेशन हैं।

    दरभंगा : 18 स्टेशन होंगे, एयरपोर्ट-डीएमसीएच जुड़ेंगे

    • दरभंगा में प्रस्तावित मेट्रो रूट में कुल 18 स्टेशन होंगे। इसमें एयरपोर्ट से दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) कॉरिडोर करीब 8.90 किमी लंबा होगा। यहां आठ स्टेशन प्रस्तावित हैं।
    • वहीं, दूसरा रूट पॉलिटेक्निक से बिजुली तक 9.90 किमी लंबा होगा जिसमें 10 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं।

    मुजफ्फरपुर : 20 स्टेशन, जंक्शन से जुड़ेगा एसकेएमसीएच

    • मुजफ्फरपुर में प्रस्तावित मेट्रो रूट में 20 स्टेशन बनाए जाने की योजना है। इसमें हरपुर बखरी से रामदयालु तक 13.85 किमी लंबाई में 13 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
    • वहीं, एसकेएमसीएच से जंक्शन तक दूसरा रूट 7.40 किमी लंबा है, जिसमें सात स्टेशन प्रस्तावित हैं।

    गया : बोधगया तक जाएगी मेट्रो, होंगे 28 स्टेशन

    • गया में मेट्रो का सबसे लंबा नेटवर्क तैयार करने का प्रस्ताव है। इसमें कुल 28 मेट्रो स्टेशन होंगे। उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर एयरपोर्ट, बोधगया और स्टेशन को जोड़ेगा। इसकी लंबाई 22.60 किमी होगी जिसमें 18 मेट्रो स्टेशन होंगे।
    • वहीं, पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की लंबाई 13.48 किमी होगी जिसमें 10 स्टेशन प्रस्तावित हैं। यह बिपार्ड, विष्पुणपद मंदिर और मानपुर बस अड्डे को आपस में जोड़ेगा।

    भागलपुर : चंपानगर तक जाएगी मेट्रो, 24 स्टेशन होंगे

    • भागलपुर में दो चरणों में मेट्रो रेल दौड़ाने का प्रस्ताव है, जिसमें कुल 24 स्टेशन बनाने की योजना है। पहले चरण में कॉरिडोर एक में सैदपुर से चंपानगर तक 12 किमी तक लंबे रूट पर 12 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
    • कॉरिडोर दो में भागलपुर स्टेशन से वास्तु विहार तक सात किमी लंबाई में 6 स्टेशन प्रस्तावित हैं। वहीं, दूसरे चरण में भागलपुर स्टेशन से चंपानगर तक पांच किमी लंबाई में 4 स्टेशन प्रस्तावित हैं।

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: मेट्रो से पुलों तक विकास की नई उड़ान, दो से तीन वर्षों में दिखेगी सुनहरी तस्वीर

    ये भी पढ़ें- Patna Metro: क्या अटक जाएगा पटना मेट्रो स्टेशन का निर्माण? राजभवन ने जमीन देने से किया इनकार