Bhagalpur News: मेट्रो से पुलों तक विकास की नई उड़ान, दो से तीन वर्षों में दिखेगी सुनहरी तस्वीर
भागलपुर में विकास की नई उड़ान भरने जा रहा है। मेट्रो परियोजना (Bhagalpur Metro Project News) से लेकर पुलों और सड़कों के विस्तार तक कई योजनाएं जिले को परिवहन का हब बनाने की ओर अग्रसर कर रही हैं। जानिए इन प्रमुख परियोजनाओं के बारे में और कैसे ये भागलपुर के आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।

भागलपुर मेट्रो: शहर को नई रफ्तार देने की तैयारी
-
पहला रूट: सैदपुर से भागलपुर रेलवे स्टेशन तक। -
दूसरा रूट: भागलपुर रेलवे स्टेशन से वास्तु विहार, जगदीशपुर तक।
पुलों का जाल: कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव
-
विक्रमशिला पुल के समानांतर नया पुल निर्माणाधीन है। 4.367 किलोमीटर लंबा फोरलेन पुल, जिसकी लागत 1,116.72 करोड़ रुपये है। दो साल बाद यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा। जो झारखंड और पश्चिम बंगाल के साथ सीमांचल क्षेत्र को जोड़ेगा। -
विक्रमशिला-कटरिया रेल पुल 2.5 किलोमीटर लंबा डबल लाइन रेल पुल, जिसकी लागत 2,549 करोड़ रुपये है। यह पुल उत्तर में कटरिया और नवगछिया तथा दक्षिण में विक्रमशिला और शिवनारायणपुर को जोड़ेगा। इससे अंग क्षेत्र, कोसी, मिथिला और सीमांचल के लोगों को झारखंड से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। -
सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा सेतु यह फोरलेन पुल 1,710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन को आसान बनाएगा। निर्माण के दौरान पुल के ढहने की घटनाओं के बाद अब फिर से काम शुरू हुआ है। अगले 18 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। -
विजय घाट पुल पहुंच पथ लोकमानपुर पंचायत से जोड़ने के लिए आरसीसी पुल और पहुंच पथ बनाया जा रहा है। मुआवजे के विवाद के कारण परियोजना में रुकावट आई है, लेकिन जल्द ही समाधान की उम्मीद है।
एनएच हब बनने की ओर भागलपुर:
हवाई सेवा की पहल:
ये भी पढ़ें- New Expressway: बिहार को 3 राज्यों से जोड़ने वाले 2 एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अड़चन, कहां फंसा है पेच?
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इस जिले में बनेगा 2400 मेगावाट का नया थर्मल पावर प्लांट, टेंडर प्रक्रिया शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।