Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: मेट्रो से पुलों तक विकास की नई उड़ान, दो से तीन वर्षों में दिखेगी सुनहरी तस्वीर

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 02:20 PM (IST)

    भागलपुर में विकास की नई उड़ान भरने जा रहा है। मेट्रो परियोजना (Bhagalpur Metro Project News) से लेकर पुलों और सड़कों के विस्तार तक कई योजनाएं जिले को परिवहन का हब बनाने की ओर अग्रसर कर रही हैं। जानिए इन प्रमुख परियोजनाओं के बारे में और कैसे ये भागलपुर के आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।

    Hero Image
    मेट्रो से पुलों तक विकास की नई उड़ान, दो से तीन वर्षों में दिखेगी सुनहरी तस्वीर (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर जिले में आने वाले वर्षों में बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मेट्रो परियोजना (Bhagalpur Metro) से लेकर पुलों और सड़कों के विस्तार तक, कई योजनाएं जिले को परिवहन का हब बनाने की ओर अग्रसर कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में ये परियोजनाएं जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।  आइए जानते हैं जिले की प्रमुख परियोजनाओं के बारे में।

    मेट्रो परियोजना, पुलों और सड़क निर्माण से भागलपुर में आवागमन आसान होगा। ये परियोजनाएं न केवल जिले के लोगों के लिए यात्रा के नए रास्ते खोलेंगी, बल्कि व्यापार और औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा देंगी।  कभी बाढ़ के समय टापू कहे जाने वाले भागलपुर की पहचान अब एक मजबूत और जुड़ा हुआ शहर के रूप में होगी।

    भागलपुर मेट्रो: शहर को नई रफ्तार देने की तैयारी

    भागलपुर में मेट्रो रेल परियोजना की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत दो रूटों पर मेट्रो ट्रेनें चलेंगी।

    • पहला रूट: सैदपुर से भागलपुर रेलवे स्टेशन तक।
    • दूसरा रूट: भागलपुर रेलवे स्टेशन से वास्तु विहार, जगदीशपुर तक।

    इन रूटों पर कुल 22 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है, जो लगभग 24 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगा। हालांकि, अब तीसरे रूट भागलपुर से बिहपुर तक मेट्रो विस्तार की चर्चा होने लगी है।

    परियोजना को लेकर बिहपुर के विधायक इ. कुमार शैलेंद्र ने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को ज्ञापन भी दिया, ताकि तीसरी मेट्रो परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाए। सब कुछ ठीक रहा तो मेट्रो सेवा 2030 तक शुरू होने की उम्मीद है।

    पुलों का जाल: कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव

    भागलपुर में पुलों और सड़कों का व्यापक विस्तार किया जा रहा है, जिससे आवागमन सुगम और तेज होगा। प्रमुख पुल परियोजनाओं में शामिल हैं।

    1. विक्रमशिला पुल के समानांतर नया पुल निर्माणाधीन है। 4.367 किलोमीटर लंबा फोरलेन पुल, जिसकी लागत 1,116.72 करोड़ रुपये है। दो साल बाद यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा। जो झारखंड और पश्चिम बंगाल के साथ सीमांचल क्षेत्र को जोड़ेगा।
    2. विक्रमशिला-कटरिया रेल पुल 2.5 किलोमीटर लंबा डबल लाइन रेल पुल, जिसकी लागत 2,549 करोड़ रुपये है। यह पुल उत्तर में कटरिया और नवगछिया तथा दक्षिण में विक्रमशिला और शिवनारायणपुर को जोड़ेगा। इससे अंग क्षेत्र, कोसी, मिथिला और सीमांचल के लोगों को झारखंड से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
    3. सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा सेतु यह फोरलेन पुल 1,710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन को आसान बनाएगा। निर्माण के दौरान पुल के ढहने की घटनाओं के बाद अब फिर से काम शुरू हुआ है। अगले 18 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
    4. विजय घाट पुल पहुंच पथ लोकमानपुर पंचायत से जोड़ने के लिए आरसीसी पुल और पहुंच पथ बनाया जा रहा है। मुआवजे के विवाद के कारण परियोजना में रुकावट आई है, लेकिन जल्द ही समाधान की उम्मीद है।

    एनएच हब बनने की ओर भागलपुर:

    भागलपुर जिले में छह प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) का संगम होगा। इससे जिले में माल परिवहन, उद्योग और व्यापार को गति मिलेगी।

    पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (बक्सर से भागलपुर), मोकामा-बेगूसराय एनएच-130 (मुंगेर पुल होते हुए झारखंड), विक्रमशिला सेतु समानांतर फोरलेन पुल (एनएच-121बी), एनएच-31 (बीरपुर-सुपौल तक) – एनएच-106 नाम से जाना जाएगा, भागलपुर-हंसडीहा एनएच-133ई (खगड़िया-सहरसा एनएच-107 से जुड़ेगा), बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे (नई योजना) सड़कें जिले को जोड़ेंगी। भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का एक प्रमुख केंद्र बनेगा।

    हवाई सेवा की पहल:

    भागलपुर में हवाई सेवा शुरू करने की भी कोशिशें तेज हो गई हैं। यदि यह योजना सफल होती है, तो भागलपुर देश के अन्य हिस्सों से सीधे जुड़ जाएगा। इससे पर्यटन और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

    अजगैवीनाथ धाम में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (Bihar New Greenfield Airport) के लिए स्थान तक चिह्नित कर लिया गया है। उम्मीद है जल्द ही इसपर काम शुरू हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें- New Expressway: बिहार को 3 राज्यों से जोड़ने वाले 2 एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अड़चन, कहां फंसा है पेच?

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इस जिले में बनेगा 2400 मेगावाट का नया थर्मल पावर प्लांट, टेंडर प्रक्रिया शुरू