Move to Jagran APP

Bihar Lok Sabha Election 2024 : बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए किस चरण में कितनी और कौन सी सीट पर होगा मतदान?

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase Wise Voting बिहार में लाेकसभा चुनावों को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। विभिन्न दलों ने अपनी-अपनी रणनीति और मुद्दों को धार देने का खाका तैयार कर लिया है। बहरहाल इससे पहले आमजन को ये जानना जरूरी है कि बिहार में किस चरण में कितनी सीटों पर और किस तारीख को वोट डाले जाएंगे।

By Yogesh Sahu Edited By: Yogesh Sahu Published: Mon, 18 Mar 2024 02:48 PM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2024 02:48 PM (IST)
Bihar Lok Sabha Election 2024 : बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए किस चरण में कितनी और कौन सी सीट पर होगा मतदान?
Bihar Lok Sabha Election: बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए किस चरण में कितनी, कौन सी सीट पर होगा मतदान?

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणभेरी बज गई है। इसके साथ ही बिहार में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। बहरहाल, लोकसभा चुनाव से पहले यह जानना जरूरी है कि बिहार में किस चरण में किस सीट पर और किस तारीख को चुनाव होगा? आइए इस पर एक नजर डालें

loksabha election banner

बिहार में किस चरण में कितनी सीट पर मतदान होगा?

बिहार में पूरे देश की तरह कुल सात चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 4 सीटों पर, दूसरे चरण में 5 सीटों पर, तीसरे चरण में 5 सीटों पर, चौथे चरण में 5 सीटों पर, पांचवें चरण में 5 सीटों पर, छठवें चरण में 8 सीटों पर और सातवें चरण में 8 सीटों पर मतदान होगा।

बिहार में किस चरण में किस सीट पर होगी वोटिंग?

बिहार में किस चरण में किस सीट पर और किस तारीख को वोटिंग होगी, आम मतदाताओं के लिए यह भी एक बड़े सवाल की तरह है। आइए जानते हैं चुनाव आयोग की ओर से दी गई इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

बिहार की 40 सीटों पर मतदान की तारीखें क्या हैं?

चरण सीट (Constituency) मतदान की तारीख (Voting Date)
पहला चरण औरंगाबाद (Aurangabad Lok Sabha Seat) 19 अप्रैल 2024
पहला चरण गया (Gaya Lok Sabha Seat) 19 अप्रैल 2024
पहला चरण जमुई (Jamui Lok Sabha Seat) 19 अप्रैल 2024
पहला चरण नवादा (Nawada Lok Sabha Seat) 19 अप्रैल 2024
दूसरा चरण बांका (Banka Lok Sabha Seat) 26 अप्रैल 2024
दूसरा चरण भागलपुर (Bhagalpur Lok Sabha Seat) 26 अप्रैल 2024
दूसरा चरण कटिहार (Katihar Lok Sabha Seat) 26 अप्रैल 2024
दूसरा चरण किशनगंज (Kishanganj Lok Sabha Seat) 26 अप्रैल 2024
दूसरा चरण पूर्णिया (Purnia Lok Sabha Seat) 26 अप्रैल 2024
तीसरा चरण अररिया (Araria Lok Sabha Seat) 7 मई 2024
तीसरा चरण झंझारपुर (Jhanjharpur Lok Sabha Seat) 7 मई 2024
तीसरा चरण खगड़िया (Khagaria Lok Sabha Seat) 7 मई 2024
तीसरा चरण मधेपुरा (Madhepura Lok Sabha Seat) 7 मई 2024
तीसरा चरण सुपौल (Supaul Lok Sabha Seat) 7 मई 2024
चौथा चरण बेगूसराय (Begusarai Lok Sabha Seat) 13 मई 2024
चौथा चरण दरभंगा (Darbhanga Lok Sabha Seat) 13 मई 2024
चौथा चरण मुंगेर(Munger Lok Sabha Seat) 13 मई 2024
चौथा चरण समस्तीपुर (Samastipur Lok Sabha Seat) 13 मई 2024
चौथा चरण उजियारपुर (Ujiarpur Lok Sabha Seat) 13 मई 2024
पांचवां चरण हाजीपुर (Hajipur Lok Sabha Seat) 20 मई 2024
पांचवां चरण मधुबनी (Madhubani Lok Sabha Seat) 20 मई 2024
पांचवां चरण मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Lok Sabha Seat) 20 मई 2024
पांचवां चरण सारण (Saran Lok Sabha Seat) 20 मई 2024
पांचवां चरण सीतामढ़ी (Sitamarhi Lok Sabha Seat) 20 मई 2024
छठवां चरण गोपालगंज (Gopalganj Lok Sabha Seat) 25 मई 2024
छठवां चरण महाराजगंज (Maharajganj Lok Sabha Seat) 25 मई 2024
छठवां चरण पश्चिम चंपारण (West Champaran Lok Sabha Seat) 25 मई 2024
छठवां चरण पूर्वी चंपारण (East Champaran Lok Sabha Seat) 25 मई 2024
छठवां चरण शिवहर (Sheohar Lok Sabha Seat) 25 मई 2024
छठवां चरण सिवान (Siwan Lok Sabha Seat) 25 मई 2024
छठवां चरण वैशाली (Vaishali Lok Sabha Seat) 25 मई 2024
छठवां चरण बाल्मीकि नगर (Balmiki Nagar Lok Sabha Seat) 25 मई 2024
सातवां चरण सासाराम (Sasaram Lok Sabha Seat) 1 जून 2024
सातवां चरण बक्सर (Buxar Lok Sabha Seat) 1 जून 2024
सातवां चरण जहानाबाद (Jehanabad Lok Sabha Seat) 1 जून 2024
सातवां चरण काराकाट (Karakat Lok Sabha Seat) 1 जून 2024
सातवां चरण पाटलिपुत्र (Pataliputra Lok Sabha Seat) 1 जून 2024
सातवां चरण पटना साहिब (Patna Sahib Lok Sabha Seat) 1 जून 2024
सातवां चरण नालंदा (Nalanda Lok Sabha Seat) 1 जून 2024
सातवां चरण आरा (Ara Lok Sabha Seat) 1 जून 2024

यह भी पढ़ें

चाय-कॉफी पर प्रत्याशियों को इतना करना है खर्च, हर चीज का देना होगा हिसाब; पढ़ लें चुनाव आयोग का नया नियम

भारत-नेपाल सीमा पर क्यों पहुंचे DG, IG और DIG? लोकसभा चुनाव से पहले क्या है चौकसी की तैयारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.